May 16, 2024

खाद गोदाम लूट के मामले में विधायक मनोज चावला को हाई कोर्ट से बड़ी राहत,जमानत का आवेदन मंजूर,जल्दी जेल से रिहा होंगे चावला

रतलाम,13फरवरी(इ खबर टुडे)। जिले के आलोट कस्बे में हुए खाद लूट कांड में जेल काट रहे विधायक मनोज चावला को आज जबलपुर हाई कोर्ट से जमानत मिल गई। कांग्रेस विधायक मनोज चावला  ओर  जिला कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष योगेंद्रसिंह  जादोन  सहित कुछ किसानों के खिलाफ आलोट में सरकारी खाद गोदाम से खाद लूटने का प्रकरण दर्ज हुआ था और वे सभी इंदौर सेंट्रल जेल में बंद है।

विधायक मनोज चावला द्वारा प्रस्तुत जमानत के आवेदन पर सोमवार को हाई कोर्ट ने सुनवाई की और सुनवाई के बाद उन्हें जमानत पर रिहा करने के आदेश दे दिए गए । विधायक चावला आलोट के बहुचर्चित खाद लूटकांड में 35 दिन से इंदौर की जेल में बंद हैं।

यह था मामला

10 नवंबर 2022 को सर्वर की समस्या होने से कई किसानों को यूरिया खाद नहीं मिला था। आलोट के खाद वितरण केंद्र पर कई किसान गोदाम पर कतार लगाकर खाद मिलने के इंतजार में खड़े थे। जानकारी मिलने पर विधायक मनोज चावला, कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह जादौन आदि गोदाम पहुंचे थे। विधायक व गोदाम कर्मचारियों के बीच खाद वितरण को लेकर बहस हुई थी। आरोप है कि विधायक ने किसानों से खाद ले जाने का कहा था। कई किसान खाद की बोरियां ले जाने लगे थे।पुलिस ने पहुंचकर स्थिति संभाली थी। कुछ समय बाद स्टाक मिलाने पर 28 बोरियां कम पाई गई थी। इसे लेकर मैनेजर भगतराम येदु ने विधायक सहित 50 आरोपितों के खिलाफ खाद लूट की एफआइआर कराई थी। 8  जनवरी 2023 को चावला ने विशेष जनप्रतिनिधि न्यायालय इंदौर में सरेंडर किया था।न्यायालय ने चावला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। इस मामले में केवल अभी विधायक मनोज चावला की ही जमानत  हुई है। बाकी सभी गिरफ्तार आरोपित जेल में ही बंद है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds