Gujarat CM Ceremony : गुजरात में भूपेंद्र 2.0 की आज बनेगी सरकार, शपथग्रहण से पहले बीजेपी की बड़ी बैठक
गांधीनगर ,12 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। गुजरात में आज से भूपेंद्र पटेल 2.0 की शुरुआत होने जा रही है। रिकॉर्ड जीत के बाद भूपेंद्र पटेल गांधीनगर में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। गुजरात की सत्ता में भाजपा का यह लगातार सातवां कार्यकाल है। माना जा रहा है कि भूपेंद्र पटेल के साथ 25 कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे। गुजरात में भूपेंद्र पटेल के शपथग्रहण से पहले बीजेपी की बड़ी बैठक होनी है। गांधीनगर के लीला होटल में बीजेपी विधायकों की ये मीटिंग होगी।
गांधीनगर में होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, अन्य केंद्रीय मंत्रियों समेत संत समाज के लोग शामिल होंगे। गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में ऐतिहासिक रूप से 53 फीसदी वोट हासिल करने के साथ ही भाजपा ने 182 में से 156 सीटों पर जीत हासिल की। गुजरात के इतिहास में इतनी सीटें कभी किसी पार्टी को नहीं मिली।
17 विधायक का मंत्रिमंडल में शामिल तय
नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह से पहले रात में पार्टी की ओर से तय नामों वाले विधायकों को सूचना दी गई है। BJP प्रदेश अध्यक्ष सी.आर पाटिल ने फोन कर जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, इन 17 विधायक का मंत्रिमंडल में शामिल तय है। इनमें, भूपेंद्र पटेल, हर्ष संघवी, ऋषिकेश पटेल, कनुभाई देसाई, कुंवरजी भाई बावलिया, मुळुभाई बेरा, राघवजी पटेल, पुरुषोत्तम भाई सोलंकी, बलवंत सिंह राजपूत, भानुबेन बाबरिया, कुबेर भाई डिंडोर, बच्चू खाबड़, जगदीश पांचाल, मुकेश पटेल, भीखूभाई परमार, प्रफुल पानसेरिया, कुंवरजी हलपति हैं।
अहमदाबाद में पीएम मोदी ने किया रोड शो
गुजरात के मुख्यमंत्री के शपथग्रहण में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार देर रात अहमदाबाद पहुंचे। पीएम मोदी को देखने के लिए देर रात लोगों की भीड़ उमड़ते दिखी। पीएम मोदी का देर रात का नाइट शो काफी हिट साबित होते दिखा। वहीं, इस दौरान पीएम मोदी ने सड़कों पर खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और उन्हें धन्यवाद दिया।
गुड गवर्नेस की हुई जीत- अश्विनी वैष्णव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुजरात में बीजेपी की जीत पर बात करते हुए कहा कि, प्रदेश में जीत गुड गवर्नेस की जीत है। गुजरात की जनता ने शोर्ट कट की राजनीति को हराया है और गुड गवर्नेंस की राजनीति पर मुहर लगाई है।