November 23, 2024

MCD Election : दिल्ली के एमसीडी चुनाव के लिए मतदान जारी, सुबह 10:30 बजे तक 9 फीसदी के ऊपर वोटिंग

नई दिल्ली,04 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए आज सभी 250 वार्ड के लिए मतदान शुरू हो गया है। मतदान शाम 5.30 बजे तक चलेगा और नतीजे 7 दिसंबर को सामने आएंगे। चुनाव में सुबह 10:30 बजे तक 9 फीसदी के आसपास वोटिंग हुई है।

इस बार त्रिकोणीय मुक़ाबला बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच है। एमसीडी चुनाव में 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं। MCD को 1958 में स्थापित किया गया था। 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कार्यकाल के दौरान इसे तीन हिस्सों उत्तर, दक्षिण और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों में बांट दिया गया था हालांकि इस साल फिर से तीनों को एक कर दिया गया है। एमसीडी में बीजेपी 15 साल से काबिज़ है। सुबह 10 बजे तक 7% से ऊपर वोटिंग हुई है। MCD चुनाव में सुबह 10:30 बजे तक 9 फीसदी के आसपास वोटिंग हुई है।

You may have missed