आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक गोपाल राव येवतीकर का निधन;मुख्यमंत्री ने संघ कार्यालय आराधना पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
उज्जैन,30 नवम्बर(इ खबर टुडे)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक गोपालरावजी येवतीकर का निधन हो गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संघ कार्यालय आराधना भवन पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान संघ के विभिन्न प्रचारक और भाजपा नेता उपस्थित रहे।
गोपालरावजी येवतीकर शिक्षक थे और वर्ष 1960 में संघ से जुडऩे के बाद प्रचारक का दायित्व निभा रहे थे। आप वनवासी कल्याण आश्रम, राष्ट्रीय सिख संगत के विभिन्न दायित्वों पर रहे और राष्ट्रीय स्तर पर काम किया। बुधवार सुबह आपके निधन का समाचार सुनते ही संघ विचार परिवार में शोक की लहर फैल गई।
पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिये संघ के देवासगेट स्थित कार्यालय आराधना भवन में रखा गया है। दोपहर 2 बजे अंतिम यात्रा यहां से निकली।
आज प्रातः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से उज्जैन आये और सीधे संघ कार्यालय पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक व्यक्त करते हुवे उन्होंने कहा कि: भाई साहब का कल ही फोन आया था। आज उनका दुखद निधन हो गया। श्रद्धासुमन अर्पित करने आया हूं। मैंने उनका सानिध्य पाया,उनके साथ कार्य भी किया है। उनका कहा मेरे लिए अटल वाक्य होते थे।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह उज्जैन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय आराधना पहुंचकर वरिष्ठ प्रचारक स्वर्गीय गोपाल येवतिकर के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर आई जी संतोष कुमार सिंह, डीआईजी अनिल कुशवाह, कलेक्टर आशीष सिंह , पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल व एडीएम संतोष टैगोर , पूर्व सांसद डॉ चिंतामणि मालवीय मौजूद थे ।