December 25, 2024

Rape & blackmail : अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी तीन साल तक करता रहा नाबालिग युवती से बलात्कार, प्रकरण दर्ज, आरोपी फरार

REP

रतलाम,16 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। जिले में नाबालिग युवतियों से योन सम्बंधित अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। शहर के माणक चौक थाना में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमे एक युवक ने नाबालिग युवती को बहला फुसला कर उसे तीन साल तक अपनी हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उस की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी खेमराज उर्फ़ बाबू पिता राजेश माली 25 वर्षीय निवासी कल्याण नगर ने एक नाबालिग युवती को तीन वर्ष पूर्व अपने प्रेम जाल में फसाकर उसे अपने मामा के घर बुलाता रहा और उसे अपने हवस का शिकार बनाता रहा। आरोपी ने उक्त घटना के समय कुछ वीडियो भी लिए जिससे आरोपी नाबालिग युवती को आने के लिए धमकी देता रहा। नाबालिग युवती के मना करने पर आरोपी नीच जाति का कहकर उसे अपमानित करता रहा। आरोपी खेमराज युवती से दिसंबर 2016 से लेकर सितम्बर 2021 तक बलात्कार करता रहा।

परेशान युवती कल माणकचौक थाने पहुंची और उसने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी। फरियादी की सुचना पर पुलिस ने आरोपी खेमराज के खिलाफ बलात्कार, पास्को एक्ट, एस टी एस सी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds