November 22, 2024

शासकीय राधाकृष्ण स्कूल के बच्चों को स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा बच्चों को खिलाई गईं कृमिनाशक दवाई

रतलाम,13 सितंबर (इ खबर टुडे)। आज राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस के अवसर पर वार्ड क्रमांक 20 में शासकीय राधाकृष्ण स्कूल के बच्चों को स्वास्थ विभाग मध्यप्रदेश सरकार की टीम द्वारा क्षेत्रीय वार्ड पार्षद संगीता कृष्ण कुमार सोनी के मुख्य आथित्य में बच्चों को कृमिनाशक दवाई खिलाई गईं। इस अवसर पर स्कुल के बच्चे एवं शिक्षक समेत आशा कार्यकर्त्ता की टीम उपस्थित रहे।

जानकारी के अनुसार प्रशिक्षित कर्मी की देखरेख में बच्चों को उनके उम्र के हिसाब से निर्धारित मात्रा में अल्बेंडाजोल दवा का सेवन कराया गया। वार्ड पार्षद संगीता कृष्ण कुमार सोनी जानकारी देते हुए बताया कि दूषित पेयजल व अशुद्ध खानपान व शारीरिक स्वच्छता के प्रति उदासीनता के कारण बच्चों में कृमि संक्रमण का खतरा अधिक होता है।

उन्होंने कहा कि निर्धारित समयांतराल पर कृमिनाशक दवा के सेवन से इससे बचा जा सकता है। उन्होंने बढ़-चढ़ कर अभियान में भाग लेते हुए दवा सेवन के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित किया। इतना ही नहीं उन्होंने बच्चों को जीवन में मनचाही सफलता हासिल करने के लिये प्रेरित व प्रोत्साहित किया।

You may have missed