November 24, 2024

Alerts : 15 अगस्त को लेकर दिल्ली में लश्कर-जैश कर सकते हैं हमला, IB ने जारी किया 10 पन्नों का अलर्ट

नई दिल्ली,04अगस्त(इ खबर टुडे)। 15 अगस्त से पहले आतंकी संगठन अपनी नापाक साजिशों को अंजाम देने की कोशिश कर सकते हैं। इस आशंका के साथ भारतीय खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने दिल्ली के लिए 10 पेज की चेतावानी जारी की है। इसमें हाल ही में हुई जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या का भी जिक्र है। साथ ही बीते दिनों उदयपुर और अमरावती में हुई हत्याओं का भी जिक्र है। लश्कर और जैश जैसे आतंकी संगठनों के नाम भी रिपोर्ट में दर्ज है। दिल्ली पुलिस को अलर्ट रहने को कहा गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआईस जैश और लश्कर के आतंकियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट देकर आतंकी हमलों को भड़का रहा है। JeM और LeT को बड़े आका भारत में विभिन्न स्थानों को निशाना बनाने के लिए आतंकियों को उकसा रहे हैं।

आईबी ने अपनी रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस और अन्य राज्यों को स्वतंत्रता दिवस से पहले कट्टरपंथी समूहों पर नजर रखने का निर्देश दिया है। ISI द्वारा बनाए गए लश्कर-ए-खालसा में अफगान फाइटर को शामिल किया गया है। यह आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर में बड़े आतंकी हमले को अंजाम दे सकता है।

यूएवी और पैराग्लाइडर का इस्तेमाल कर सकते हैं आतंकी
रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकवादी संगठन लश्कर और जेईएम हमले के लिए यूएवी (मानव रहित हवाई वाहन) और पैराग्लाइडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए बीएसएफ को अलर्ट रहने को कहा गया है।

आईबी की रिपोर्ट में दिल्ली के उन इलाकों पर भी कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं जहां रोहिंग्या, रह रहे हैं। इसके साथ ही आईबी ने पुलिस को टिफिन बम, चिपचिपे बम और वीवीआइईडी के खतरे से निपटने के लिए अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।

You may have missed