Finale Voting Percentage : शहर के डेढ लाख से अधिक मतदाताओं ने किया मतदान,70.02 रहा मतदान प्रतिशत
रतलाम,13 जुलाई (इ खबरटुडे)। नगर निगम के जनप्रतिनिधियों को चुनने में रतलाम वासियों ने जमकर उत्साह दिखाया और शहर के डेढ लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान का अंतिम प्रतिशत 70.02 रहा। इसी तरह जिले के जावरा में 76.87 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया,जबकि जिले की चार नगर परिषदों में मतदान का प्रतिशत अस्सी से अधिक रहा।
निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार,सुबह सात बजे से प्रारंभ होकर शाम पांच बजे तक चले मतदान में जिले के कुल 214337 मतदाताओं में से 150073 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान प्रतिशत को देखें तो यह 70.02 प्रतिशत रहा।
मतदान के मामले में महिलाएं पुरुषों से थोडी ही पीछे रही। पुरुषों का मतदान प्रतिशत 72.08 रहा जबकि महिलाओं का मतदान प्रतिशत 67.97 प्रतिशत रहा। अगर संख्या के लिहाज से देखें तो कुल 77242 पुरुषों ने मतदान में हिस्सा लिया,वहीं मतदान करने वाली महिलाओं की संख्या 72829 रही।
जिले का जावरा रतलाम से कुछ आगे रहा है। जावरा में 76.87 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें पुरुषों का प्रतिशत 79.53 रहा जबकि महिलाओं का प्रतिशत 71.43 रहा।
जिले की चार नगर परिषदों के मतदाता मतदान के मामले में रतलाम और जावरा से कहीं आगे रहे। सर्वािधक मतदान पिपलौदा में रेकार्ड किया गया। पिपलौदा नगर परिषद में 89.18 प्रतिशत,धामनोद में 88.29 प्रतिशत,बडावदा में 86.28 प्रतिशत तथा नामली में सबसे कम 80.42 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले में सभा स्थानों पर आमतौर पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। छिटपुट विवादों के अलावा कहीं कोई बडी अप्रिय घटना सामने नहीं आई है।