Voting Percentage : बारिश के बावजूद मतदान करने निकल रहे है नागरिक,सुबह नौ से ग्यारह के बीच 15 प्रतिशत बढा मतदान
रतलाम,13 जुलाई (इ खबरटुडे)। शहर में बारिश लगातार जारी है। लेकिन बारिश के बावजूद मतदाता मतदान करने के लिए घरों से निकल रहे है। सुबह नौ बजे सेग्यारह बजे की बीच लगातार बारिश जारी रही,लेकिन इस दौरान मतदान प्रतिशत में 15.11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। सुबह ग्यारह बजे तक शहर में कुल मतदान 26.53 प्रतिशत रेकार्ड किया गया है।
निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक शहर में सुबह सात से नौ के बीच कुल 11.42 प्रतिशत मतदान हुआ था। सुबह नौ बजे के बाद बारिश शुरु हो गई जो लगातार जारी है। बारिश के बावजूद सुबह नौ से ग्यारह के बीच के दो घण्टे में 15.11 प्रतशत मतदान बढा। इस तरह दोपहर ग्यारह बजे तक कुल 26.53 प्रतिशत मतदान रेकार्ड किया गया। उल्लेखनीय है कि शहर के अल्पसंख्यक इलाकों में मतदान को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है। अल्पसंख्यक क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर बारिश के बावजूद मतदाताओं की कतारें लगी हुई थी। कमोबेश यही स्थिति जावरा नगर पालिका की भी है। जावरा में भी ग्यारह बजे तक 27 प्रतशत मतदान रेकार्ड किया गया।