October 11, 2024

जनसंपर्क में उमड़ा जनसमूह, खूब मिला आशीर्वाद, अचार की केरी काटकर खिलाने पर गदगद हो गई महिला, भाजपा महापौर प्रत्याशी के साथ पार्षद प्रत्याशी घर-घर पहुंचे

रतलाम,04 जुलाई(इ खबर टुडे)। भाजपा महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल के चुनावी जनसंपर्क ने जोर पकड़ लिया है। जनसंपर्क के दौरान जिस वार्ड में जा रहे है, वहां पर आमजन द्वारा प्यार, दुलार के साथ आशीर्वाद मिल रहा है। श्री पटेल ने सोमवार को वार्ड 46 के पार्षद प्रत्याशी विक्रम लोहिया तथा वार्ड 47 में पार्षद प्रत्याशी शाहिद हुसैन अंसारी के साथ जनसंपर्क किया।

जनसंपर्क में तोपखाना और नीम चौक के बीच अचार की केरी का विक्रय करने वाली महिला को महापौर प्रत्याशी श्री पटेल ने जब खुद अचार की केरी काटकर खिलाई, तो वे गदगद हो गई। जनसंपर्क में महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी भी शामिल हुए और उनके द्वारा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत कर किया गया। वार्ड के अधिकांश घरों में रहवासियों द्वारा प्रत्याशी को विजय तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया गया।

इन क्षेत्रों में हुआ जनसंपर्क – वार्ड क्रमांक 46 तथा 47 में एकत्रीकरण पश्चात तोपखाना से मराठों का वास, भाटों का वास, कुम्हारों का वास, बरगुंडों का वास, मोमिनपुरा, न्यू हाट रोड, आबकारी चौराहा, लोहार रोड, हरदेव लाला की पिपली से भाटो का वास आकर समापन हुआ। जनसंपर्क के दौरान महापौर और पार्षद प्रत्याशी के साथ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मोर्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशा मोर्य, निमिष व्यास, कृष्ण कुमार सोनी, प्रहलाद राठौड, सोनू यादव, विवेक शर्मा, अशोक यादव, धमेन्द्र रांका, गोपाल राठी, धर्मेन्द्र सिंह देवडा, सलीम कुरैशी एवं प्रो इमरान हुसैन सहित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इन वार्डों में होगा जनसंपर्क – महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल का जनसंपर्क मंगलवार को प्रातः 9 बजे से वार्ड क्रमांक 35 में शुरू होगा। एकत्रीकरण धानमंडी कार्यालय पर होगा। यहां से नाहरपुरा, मुर्गा गली, गोविंद पान, कॉलेज रोड, छत्रीपुल, देवीसिंग गली, अंजता टॉकिज रोड, न्यू रोड होकर सांई मंदिर के कॉर्नर पर समापन। सांय 4 बजे से वार्ड क्रमांक 3 तथा 13 में जनसंपर्क होगा। एकत्रीकरण अंबे माता चौक से होगा। बाद में अग्रवाल स्कूल, सखवाल नगर, कमलेश जोशी के घर से योगेश बोहरा जी के घर, रंग कारखाना, राहुल निंदाने के घर से वॉशिंक सेंटर, सब्जी मंडी गली, चार बत्ती चौराहा, सुरेश जी के घर से महेंद्र भरकुंदिया जी के घर से, जयेश जी के ऑफिस से, बजरंग जी के घर से होकर भंवर पहलवान की गली, पाटिल जी का घर, गणेश मंदिर, शंकर मंदिर होकर, तेजसिंह हाड़ा के घर समापन होगा।।

You may have missed