December 23, 2024

Election panchayat : लोक सम्पत्ति सुरक्षा दस्ते गठित, वाहनों का किया गया अधिग्रहण, भवन रखे आरक्षित : कलेक्टर सूर्यवंशी

panchayat elections

रतलाम,30मई(इ खबर टुडे)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा जारी आदेश के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के दौरान सार्वजनिक दृष्टि में आने वाली किसी सम्पत्ति को स्याही, खडिया, रंग या अन्य पदार्थ से लिखकर या चिन्हित करके उसे विरुपित करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई है। आदेश के उल्लंघन की स्थिति में उल्लंघनकर्ता पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

चुनाव प्रचार के दौरान यदि विभिन्न राजनीति दलों अथवा चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों द्वारा किसी शासकीय एवं अशासकीय भवन की दीवारों पर किसी भी प्रकार के नारे लिखकर विकृत किया जाता है। विद्युत एवं टेलीफोन के खम्भों पर झंडिया लगाई जाती है अथवा ऐसे पोस्टर एवं बैनर लगाकर शासकीय सम्पत्ति को विकृत किया जाता है तो ऐसे पोस्टर एवं बैनर को हटाने के लिए तथा चुनावी नारों के लिए मिटाने के लिए जिले के प्रत्येक थाने में लोक सम्पत्ति सुरक्षा दस्ता तत्काल प्रभाव से पदस्थ किया गया है।

इस दस्ते में लोक निर्माण विभाग के मैदानी कर्मचारी, संबंधित पंचायत के कर्मचारी पदस्थ रहेंगे। लोक सम्पत्ति सुरक्षा दस्ता टीआई, थाना प्रभारी, पुलिस चौकी के सीधे देखरेख में कार्य करेगा। यदि किसी राजनीतिक दल या चुनाव लडने वाले अभ्यर्थी द्वारा किसी निजी सम्पत्ति को बिना उसके स्वामी के लिखित सहमति के विरुपित किया जाता है तो निजी सम्पत्ति के स्वामी द्वारा संबंधित थाने के प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद लोक सम्पत्ति सुरक्षा दस्ता निजी सम्पत्ति को विरुपित होने से बचाने की कार्यवाही करेगा।

वाहनों का अधिग्रहण
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रुप से सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन की घोषणा दिनांक से निर्वाचन के परिणाम घोषित होने की दिनांक तक केन्द्र और राज्य शासन के उपक्रम, संयुक्त क्षेत्र के उपक्रम, स्वायतशासी संस्थाओं, जिला पंचायतों, जनपद पंचायतों, नगर निगमों, विपणन बोर्ड, विपणन संस्थाओं, कृषि उपज मण्डी समिति, प्राधिकरणों या अन्य ऐसे निकाय जिनमें सरकारी धन का कितना भी छोटा अंश निवेश किया गया हो, के वाहनों को तत्काल प्रभाव से अधिग्रहित किया गया है।

एमसीसी टीम का गठन
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रुप से सम्पन्न कराने के लिए म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता में निहित निर्देशों का पालन कराने तथा निर्वाचन को निर्विघ्न एवं निर्बाधित रुप से सम्पन्न कराने के लिए एणसीसी टीम का गठन किया है।

जिले के विकासखण्ड रतलाम, जावरा, पिपलौदा, आलोट, सैलाना तथा बाजना के लिए एमसीसी टीम में पदाभिहित अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी रतलाम शहर, ग्रामीण, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी रतलाम शहर/ग्रामाण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रतलाम, थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र एवं माणकचौक, दीनदयाल नगर रतलाम, नामली, बिलपांक, मूंदडी तथा सैलाना सम्मिलित हैं।

अनुमतियां जारी करने हेतु सिंगल सिस्टम विण्डो स्थापित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को अपने-अपने मुख्यालय के निर्वाचन क्षेत्र के लिए तथा विकासखण्ड पिपलौदा एवं बाजना निर्वाचन क्षेत्र हेतु संबंधित तहसीलदार एवं रिटर्निंग आफिसर (पंचायत) को अधिकृत किया है। इन कार्यों हेतु संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार एवं रिटर्निंग आफिसर (पंचायत) परीक्षण उपरांत म.प्र. राज्य आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक अनुमतियां जारी करेंगे। इस हेतु सिंगल विण्डो सिस्टम स्थापित किया जाकर सभी प्रकार की अनुमतियां जारी की जाएंगीं।

भवन आरक्षित रखे जाएं
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा निर्देश जारी किए हैं कि त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 अन्तर्गत निर्वाचन की घोषणा दिनांक से निर्वाचन के परिणाम घोषित होने की दिनांक तक की अवधि के लिए रतलाम जिले के विभिन्न विभागों लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, वन विभाग, म.प्र. विद्युत मण्डल, सज्जन मिल तथा इप्का लेबोरेटरीज के विश्रामगृह तथा विश्राम भवनों को निर्वाचन कार्य से संबंधित अधिकारियों के लिए आरक्षित रखा जाए। इन भवनों में आरक्षित कक्षों के आवंटन में निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक, आयुक्त म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग एवं उनके कार्यालय के अधिकारी, निर्वाचन कार्य से संबंधित अन्य अधिकारी की प्राथमिकता निर्धारित की गई है। उक्त सर्किट हाउस, डाक बंगले संबंधित अनुविभागीय अधिकारी द्वारा ही आवंटित किए जाएंगे। इसी क्रम में निर्वाचन से संबंधित कार्यों के संपादन के लिए नगर पालिक निगम रतलाम के डा. अम्बेडकर मांगलिक भवन स्टेशन रोड को भी तत्काल प्रभाव से अधिग्रहित किया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds