December 25, 2024

basic facilities : सब्जी विक्रेताओं को उपलब्ध कराये मूलभूत सुविधाएं-पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने जिला प्रशासन से की मांग

himmat kothari

रतलाम,14 मई (इ खबर टुडे)। जिला प्रशासन द्वारा सब्जी विक्रेताओं को उपलब्ध कराए गए नए स्थानों पर मुलभुत सुविधाओं की व्यवस्था की जाना आवश्यक है। सब्जी विक्रेताओं को भीषण गर्मी से बचाव के लिए छाया तथा पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जाना चाहिए। सब्जी विक्रेताओं में महिलाये बड़ी संख्या में है। ऐसी स्थिति में उनके लिए शौचालय की व्यवस्था अत्यंत आवश्यक है।

सब्जी विक्रेताओं की समस्याओ को लेकर पूर्व गृहमंत्री एवम भाजपा के वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठारी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि हाल ही में सब्जी विक्रेताओं की नवीन व्यवस्था नए स्थानों पर की गई है वहा सब्जी विक्रताओ के लिए भीषण गर्मी धूप से बचाव के लिए छाया की जावे, समुचित पीने के पानी की व्यवस्था की जाय, साथ ही सब्जी बेचने वालो में बढ़ी संख्या में महिलाए होती है उनके लिए शौचालय की व्यवस्था अति आवश्यक है ।

श्री कोठारी ने प्रशासन को बताया कि वर्तमान में जो स्थान सब्जी वाले के लिए दिए गए वो मिट्टी वाली जगह है कुछ समय पश्चात बारिश प्रारंभ हो जाएगी जिसके कारण काफी कीचड़ के साथ बहुत सी अव्यस्था होगी इसलिए उन स्थानों पर सीमेंट कांक्रीट या पेपर ब्लॉक लगाए जावे जिससे नागरिकों एवम सब्जी बेचने वाले को सुविधा उपलब्ध हो।

श्री कोठारी ने राज्य सरकार एवं नगर निगम प्रशासन से यह भी मांग की है कि सब्जी वालों से जो ₹20 प्रतिदिन के मान से पैसे लिए जाते हैं उसे तत्काल बंद किया जाए क्योंकि अधिकतर सब्जी विक्रेता गरीब वर्ग एवं आसपास के गांव से रोज थोड़ी बहुत सब्जी लाकर बेचकर परिवार का गुजर-बसर करते है।
इस कारण सब्जी विक्रेताओं से भी यह राशि नहीं जाना चाहिए। श्री कोठारी में प्रशासन से मांग की है कि सब्जी फल विक्रेताओं के लिए अलग अलग क्षेत्रों में सब्जी मंडी का निर्माण कर स्थाई समाधान किया जावे जो संपूर्ण व्यवस्था से सुसज्जित हो एवम जिसमें उसे स्थान दिया जाए जिससे उन्हें बार-बार इधर से उधर नहीं करना पड़े । जिला प्रशासन से मांग की है रात्रि को 7:00 से 8:00 के बाद ठेलागाड़ी पर जो लोग खान- पान से संबन्धित छोटा-मोटा व्यवसाय करते हैं उनको खड़े रहने की सुव्यवस्थित व्यवस्था की जाए जहां व्यवसाय करते हैं उन्हें उसी स्थान पर खड़े रहने दिया जावे । जिला प्रशासन छोटे और अत्यंत गरीब लोगों की समस्याओं को भली भांति तरह से समझता है और इस वर्ग को पूरी उम्मीद है कि प्रशासन उनसे चर्चा कर उनकी समस्या का समाधान करेगा ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds