शिव पुराण कथा के आखरी दिन उमडा रतलाम में ऐतिहासिक जनसैलाब ,धूप में खड़े रहकर लोगो ने सुनी कथा :देखिये वीडियो
रतलाम,29 अप्रैल(इ खबर टुडे)।शुक्रवार को कनेरी रोड पर प्रख्यात भागवत भूषण, अंतरराष्ट्रीय श्री शिव पुराण कथा वाचक पंडित जी प्रदीप जी मिश्रा के मुखारविंद के अवसर पर रतलाम का ऐतिहासिक जन-सैलाब देखने को मिला। कथा के आखरी दिन लाखो में की सख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण करने के लिए पहुंचे।
आज कनेरी रोड शिव पुराण कथा के आखरी दिन कथा पांडाल में लाखो की सख्या में पहुंचे। वही जहां कथा श्रवण करने लाखो की सख्या में श्रद्धालु कथा स्थल पैदल पहुंचे वही हजारो की सख्या में श्रद्धालु बसों और दो पहिया वाहनों से पहुंचे। पांडाल मार्ग में सैकड़ो सेवा समिति और सामाजिक संस्थाओ द्वारा आने-जाने वाले श्रद्धालुओ को भीषण गर्मी में राहत प्रदान करने ठंडे पानी ,छाछ,तरबूज के स्टाल से अपनी सेवा दे रहे थे।
7 दिवसीय शिव पुराण कथा के दौरान पांडाल में रहा शहर और प्रदेश के वरिष्ठ नेताओ का डेरा
रतलाम में इस 7 दिवसीय शिव पुराण कथा के दौरान कथा पांडाल में शहर और प्रदेश के वरिष्ठ नेताओ की आवाजाही रही । कथा पांडाल में रतलाम विधानसभा के लगभग सभी विधायक ,पूर्व विधायक ,भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय,पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया समेत कई वरिष्ट नेताओ आवाजाही रही।