November 25, 2024

Crime news : प्रधानमंत्री के दौरे के नाम पर ठगी, खुद को महाकाल मंदिर का पुजारी बताकर मांगे रुपये, पुलिस से की शिकायत

उज्जैन,28अप्रैल(इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जैन आगमन के पहले ठग भी सक्रिय हो गए हैं। मंदिर के पुजारी के नाम से कॉल कर ठगी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें महाकाल मंदिर के पुजारी के नाम से ठगी की कोशिश की गई और लड्डू प्रसादी और एसी लगाने के नाम पर ठगी की कोशिश की गई, हालांकि ठग की कोशिश कामयाब नहीं हो सकी और पुलिस से शिकायत की गई।

जानकारी के मुताबिक एक शातिर व्यक्ति खुद को आशीष पुजारी बताकर लोगों से ठगी कर रहा है। दो लोग इसका शिकार हो चुके हैं। बदमाश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाकाल मंदिर आगमन को लेकर व्यापारियों को सामान उपलब्ध कराने तथा बीड राशि खाते में जमा कराने के लिए फोन लगाया तब जाकर ठगी का पता लगा। मंदिर प्रशासन ने मोबाइल नंबर के आधार पर महाकाल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया 26 अप्रैल को एक व्यक्ति ने मोबाइल से प्रांजल ट्रेडर्स के प्रभात बंसल को फोन लगाया और कहा कि मैं आशीष पुजारी बोल रहा हूं, मंदिर समिति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर अधिक मात्रा में लड्डू प्रसाद सामग्री खरीदना है। वर्तमान में खाद्य सामग्री के टेंडर नहीं हुए हैं, इसलिए ऑनलाइन बीड के माध्यम से आपकी फर्म से खाद्यान्न व ड्रायफ्रूट सामग्री खरीदना है। इसके लिए संबंधी फर्म के दस्तावेज तथा 85 हजार रुपये बीड की अर्नेस्ट मनी क्यूआर कोड के माध्यम से जमा करें। व्यापारी ने दिए गए क्यूआर कोड पर एक रुपये का भुगतान भी कर दिया, लेकिन बाद में शंका होने पर व्यापारी ने मंदिर कार्यालय में संपर्क किया इस पर सच्चाई पता लगी। इसी बीच बदमाश ने इंदौर के एक एयर कंडीशनर विक्रेता तुषार महेश्वरी को आशीष पुजारी बनकर फोन लगाया तथा 142 एसी खरीदने की बात कही।

इसके अलावा उक्त व्यक्ति ने तेजकुमार निवासी पटेल कॉलोनी उज्जैन से 45885 रुपये तथा 8110 रुपये की ऑनलाइन ठगी की है। मंदिर प्रशासन ने महाकाल थाना प्रभारी को मामले की शिकायत की है तथा मोबाइल नंबर के आधार पर कार्रवाई करने को कहा है। गौरतलब है कि जून माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण के कार्यों के लोकार्पण के लिए आ सकते हैं। इसके लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा है।

You may have missed