November 24, 2024

robber bride/मंदसौर में शादी से पहले ही दुल्हन सासू और जेठानी को बेहोश कर जेवर और रुपये लेकर फरार

मंदसौर,20अप्रैल (इ खबरटुडे)।मंदसौर में शादी होने से पहले ही लुटेरी दुल्हन ने ससुराल से जेवर व नकदी चुरा लिए। जाने से पहले वह होने वाली सासू व जेठानी को भी बेहोश कर गई।

दुल्हन ने परिवार के सदस्यों को चाय में नशीली दवाई मिलाकर बेहोश कर दिया और मौका पाकर घर से फरार हो गई । मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। नशीली दवा से प्रभावित दोनों महिलाओं का उपचार शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है।

मामले में शहर कोतवाली टीआई अमित सोनी ने बताया कि शहर की सत्यम विहार कॉलोनी के निवासी 30 वर्षीय प्रवीण पुत्र श्यामलाल माहेश्वरी की शादी के लिए रतलाम निवासी मंगलादेवी से संपर्क हुआ था। इसके बाद होशंगाबाद की निवासी बताकर आरती नाम की युवती से दो लाख रुपये देकर शादी की बात तय हुई ।

लुटेरी दुल्हन आरती

बीते शनिवार को दुल्हन आरती और भोपाल निवासी अर्जुन प्रजापति, पूजा सहित करीब 5 लोग मंदसौर में प्रवीण के घर आए । परिवार के बीच 27 अप्रैल को शादी की तारीख तय हुई ।

इस दौरान बाकी सब चले गए और लुटेरी दुल्हन आरती यही रुक गई । दो दिनों में आरती ने घर वालों का विश्वास जीतने के साथ पूरे घर की रेकी भी कर ली । मंगलवार को परिवार के पुरुष अपने काम पर चले गए ।

इसके बाद आरोपी आरती ने शाम के वक्त अपनी होने वाली सास विष्णु माहेश्वरी और जेठानी प्रियंका माहेश्वरी को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। चाय पीते ही दोनो बेहोश हो गई। तब तक ससुर श्यामलाल घर पहुंच गए। आरती दोनों को अस्पताल ले जाने के लिए आटो लेने जाने का बहाना बनाकर घर से फरार हो गई।

बाद में श्यामलाल ने स्वजनों को बुलाया। स्वजन महिलाओ को अस्पताल लेकर पहुंचे। इधर स्वजनों ने बाद में घर पर आकर जांच की तो पता चला कि आरती घर से जेवर और नगदी लेकर फरार हो गई।

शहर कोतवाली पुलिस ने लुटेरी आरती, मध्यस्तता कराने वाली महिला मंगलादेवी, भोपाल निवासी अर्जुन और पूजा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है ।

You may have missed