250 रुपये बढ़ गई गैस सिलेंडर की कीमत, पेट्रोल – डीजल में कोई बदलाव नहीं
नई दिल्ली,01अप्रैल(इ खबर टुडे)। अप्रैल के पहले ही दिन ग्राहकों को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर में की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 2253 रुपये का हो गया है। हालांकि घरेलू रसोई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 10 दिन पहले 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। कमर्शियल सिलेंडर महंगा होने से अब बाहर खाना महंगा हो सकता है।
दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर एक मार्च को दिल्ली में 2012 रुपये में रीफिल हो रहा था। 22 मार्च को इसकी कीमत घटकर 2003 रुपये पर आ गई थी। लेकिन आज इसमें फिर से बढ़ोतरी कर दी गई है। दिल्ली में इसे रीफिल करवाने के लिए 2253 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं मुंबई में अब यह 1955 रुपये की जगह 2205 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इसकी कीमत 2,087 रुपये के बढ़कर 2351 रुपये हो गई है जबकि चेन्नई में इसके लिए अब 2,138 रुपये के बजाय 2,406 रुपये खर्च करने होंगे। पिछले दो महीने में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 346 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। एक मार्च को 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर के रेट में 105 रुपये का इजाफा हुआ था जबकि 22 मार्च को 9 रुपये सस्ता हुआ।
इस बीच सरकार ने वैश्विक स्तर पर ईंधन के दाम में आई तेजी के बीच घरेलू स्तर पर उत्पादित प्राकृतिक गैस की कीमत बढ़ाकर दोगुने से अधिक कर दी है। नई कीमत एक अप्रैल से लेकर 30 सितंबर 2022 तक लागू होगी। ओएनजीसी और ऑयल इंडिया के नियमित क्षेत्रों से उत्पादित गैस की कीमत मौजूदा के 2.90 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (यूनिट) से बढ़ाकर 6.10 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट कर दी गई है।
पेट्रोल-डीजल में कोई बदलाव नहीं
इस बीच पेट्रोल और डीजल की कीमत में आज कोई बदलाव नहीं हुआ। इससे पहले 10 दिन में इनकी कीमत नौ बार बढ़ाई गई थी। इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.81 रुपये और डीजल की कीमत 93.07 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला 22 मार्च को शुरू हुआ था। इस दौरान 24 मार्च को छोड़कर हर दिन इनमें बढ़ोतरी हुई। 31 मार्च तक नौ किस्तों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 6.40 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ।