पुलिस एएसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार
जमानती अपराध में जमानत के िलए मांगी थी रिश्वत
रतलाम,21 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। लोकायुक्त पुलिस ने जिले के सैलाना पुलिस थाने पर पदस्थ एक सहायक उपनिरीक्षक को साढे तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। उक्त एएसआई ने जमानती अपराध में जमानत देने के लिए रिश्वत ली थी।
लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी एमएस सक्तावत ने बताया कि नामली निवासी फरियादी गोपाल शर्मा ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की थी कि सैलाना थाने में पदस्थ एएसआई लक्ष्मण सिंह चंद्रावत और ओपी दुबे,एक जमानती अपराध में उसके पिता और भाई को जमानत देने के लिए छ: हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे है। बाद में मामला चार हजार रुपए पर तय हुआ था।
लोकायुक्त पुलिस ने योजना बनाकर फरियादी को एएसआई चन्द्रावत से बात करने को भेजा। बातचीत के दौरान फरियादी ने पांच सौ रुपए तो एएसआई को दे दिए और पूरी बातचीत रेकार्ड कर ली। इसके बाद लोकायुक्त के दल ने आज योजनाबध्द ढंग से फरियादी गोपाल शर्मा को रिश्वत की रकम लेकर सैलाना थाने भेजा। गोपाल शर्मा ने रसायन लगे साढे तीन हजार रु.के नोट एएसआई लक्ष्मण सिंह को दिए। इशारा पाते ही लोकायुक्त के दल ने एएसआई लक्ष्मणसिंह को घेर लिया और रसायनयुक्त पानी से हाथ धुलवाने पर उसके हाथ गुलाबी हो गए। लोकायुक्त पुलिस ने उसके कब्जे से रिश्वत की राशि साढे तीन हजार भी जब्त कर ली।
लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी एएसआई लक्ष्मणसिंह चन्द्रावत तथा ओपी दुबे को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कर्मियों पर छापे की यह कार्यवाही लोकायुक्त डीएसपी एमएस सक्तावत के नेतृत्व में संपन्न की गई।