October 12, 2024

Covid-Care Center: होम आइसोलेट मरीजों के लिए सूचना,कोविड कमांड सेंटर के फोन अटेंड करें अन्यथा कोविड-केयर सेंटर भेज दिए जाएंगे

रतलाम,18 जनवरी(इ खबर टुडे)। कोरोना संक्रमण की तेज़ी को देखते हुए कलेक्टर ने जो मरीज कोरोना संक्रमित हैं और मरीज होम आइसोलेट हैं उनकी सेहत के हाल-चाल जानने के लिए जिला कोविड-कमांड एंड कंट्रोल सेंटर 1075 से फोन किए जाते हैं। मरीज को दो बार कॉल की जाती है जो उनकी सेहत की बेहतरी, मार्गदर्शन एवं उपचार हेतु की जाती है।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि होम आइसोलेट मरीजों को कॉल किए जाने के दौरान पाया गया है कि प्रायः मरीज द्वारा फोन अटेंड नहीं किए जाते हैं अथवा फोन बंद मिलता है या मरीज द्वारा गलत नंबर दर्ज करवाए गए हैं। ऐसी स्थिति में निर्णय लिया गया है कि जिला कोविड- कमांड कंट्रोल सेंटर द्वारा दो बार मरीज को कॉल किया जाएगा। यदि फोन अटेंड नहीं किया गया तो मरीज को होम आइसोलेशन के स्थान पर कोविड-केयर सेंटर भेज दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि जिले में अभी 570 मरीज होम आइसोलेट हैं। इनमें 515 मरीज केवल रतलाम शहर में होम आइसोलेट किए गए हैं।

You may have missed