IND vs SA Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की लगातार 5वीं टेस्ट जीत, अब इतिहास रचने पर नजर
नई दिल्ली,30 दिसम्बर (इ खबर टुडे )। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच भारत ने 113 रनों से जीत लिया है। सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच के पांचवें दिन टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी में 191 रन पर ऑलआउट कर दिया। बुमराह-शमी ने भारत की तरफ से सर्वाधिक 3-3 विकेट लिए हैं।
साउथ अफ्रीका के कप्तान जीन एल्गर ने दूसरी पारी में 77 रन बनाए। इसके साथ ही भारत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। सेंचुरियन में भारत ने पहली बार टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रच दिया है। वो इससे पहले यहां कभी नहीं जीता था।
पहली पारी में भारत ने 130 रन की दी थी लीड
बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शानदार शुरुआत हुई केएल राहुल ने शानदार शतक की बदौलत भारत ने पहली पारी में 327 रन बनाए, जवाब में पहली पारी में अफ्रीका की टीम 197 रन पर आलआउट हो गई। 130 रन की लीड लेकर भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 174 रन बनाए और अफ्रीका को जीतने के लिए 305 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन दूसरी पारी में अफ्रीका टीम 191 रन पर आलआउट हो गई।