सूदखोरी के छ: अलग अलग मामलों में पन्द्रह आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज,मूलधन से अधिक ब्याज वसूलते है सूदखोर,फिर भी कर्जा रहता है बाकी
रतलाम,28 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। जिले भर में सूदखोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का असर अब दिखाई देने लगा है,और जिले भर से सूदखोरों की धमकियों से परेशान लोग अब पुलिस के पास पंहुचने लगे है। सूदखोर अपने कर्जदार से मूलधन से अधिक ब्याज वसूल लेते है और कर्जदार का कर्जा फिर भी बाकी ही रह जाता है। सोमवार को जिले में सूदखोरी के छ: अलग अलग मामलों में पन्द्रह आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रतलाम शहर के विभिन्न थानों पर सूदखोरी के चार मामले दर्ज किए गए। अल्कापुरी निवासी प्रवीण पिता कालूराम मेहर 39 ने बताया कि उसके पिताजी को कैंसर हो जाने से उनके ईलाज पर लाखों रुपया खर्च हुआ और इस वजह से उसने आरोपी विशाल पिता रमेशचन्द्र राठौड नि.तिरुपति नगर से तीन बार में तीन लाख रु. का कर्जा लिया था। इस कर्जे के बदले उसने तीन अलग अलग कोरे चैक आरोपी विशाल को दिए थे। इस कर्ज के बदले प्रवीण साढे चार लाख रु. से अधिक राशि लौटा चुका है,लेकिन उसका कर्जा समाप्त ही नहीं हो रहा है। आरोपी विशाल को दिए तीन चैक में से उसने दो चैक में चार लाख और छ लाख रु. की रकम भर कर कोर्ट में चैक बाउंस के केस भी लगा दिए है। पुलिस ने प्रवीण की रिपोर्ट पर विशाल राठौड के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है।
इसी तरह माणकचौक में किराना दुकान चलाने वाले प्रवीण पिता गोपाल चौरसिया ने दुकान में माल भरने के लिए विशाल पितलिया से करीब साढे छ: लाख रु. दस प्रतिशत की ब्याज दर पर उधार लिए थे। वह इससे अधिक ब्याज लौटा चुका है। लेकिन फिर भी जब उधारी समाप्त नहीं हुई तो उधार के रुपए लौटाने के लिए प्रवीण ने संतोष पोरवाल,राजेश डांगी,राजेन्द्र जैन,प्रकाश राठौर,लोकेन्द्र राठोड,अमित पोरवाल,अनुराग शर्मा और अमन शर्मा से अलग अलग रुपए उधार लिए थे। उसने इन सभी का कर्ज चुका दिया है,लेकिन ये सारे सूदखोर उसकी दुकान पर कब्जा करने की धमकी दे रहे है। माणकचौक पुलिस ने प्रवीण की रिपोर्ट पर नौ आरोपियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किए है।
दीनदयाल नगर निवासी मिस्री का काम करने वाले जगदीश पिता तुलसीराम कुमावत ने 2018 में बजरंग नगर निवासी वीलेन्द्र चुण्डावत से साठ हजार रु. का कर्जा दस प्रतिशत ब्याज दर से लिया था। वह साठ हजार रु. के बदले एक लाख बीस हजार रु. लौटा चुका है,लेकिन सूदखोर उसे लगातार धमकी देता है। स्टेशन रोड पुलिस ने आरोपी वीरेन्द्र चुण्डावत के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।
सुभाष नगर निवासी सुशीला पति शिव डागर ने निजी जरुरत होने पर शहर सराय निवासी धीरज पिता बनवारी खटिक से कर्जा लिया था,जिसे उसने ब्याज सहित चुका दिया,लेकिन सूदखोर अब भी उसे धमका रहा है। दीनदयाल नगर पुलिस ने आरोपी धीरज के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।
रतलाम शहर के अलावा जावरा के भी दो पुलिस थानों पर सूदखोरी के मामले सामने आए है। उसरगार निवासी दिनेश पिता रमेश पाटीदार की रिपोर्ट पर औद्योगिक क्षेत्र जावरा थाने पर आरोपी रमेश पिता उदाजी कंजर और कमलेश पिता रमेश कंजर नि.उकेडिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसी प्रकार जावरा शहर थाने पर फरियादी एहमद पिता मुश्ताक अली 39 की रिपोर्ट पर आरोपी नजीर पिता नाहरु हम्माल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। इन सभी मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गाली गलौज,जान से मारने की धमकी देने और म.प्र. ऋ णियों का संरक्षण अधिनियम के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किए है।