November 17, 2024

New Variant: अमेरिका और UAE में मिला कोरोना का नया वेरिएंट, अब तक दुनिया के 25 देशों में फैला ‘ओमिक्रोन’

कैलिफोर्निया,2दिसंबर(इ खबर टुडे)। कोरोना वायरस संक्रमण के नए वैरिएंंट ओमिक्रोन ने अब अमेरिका और यूएई में भी दस्तक दे दी है। दोनों देशों में एक-एक ओमिक्रोन का केस मिला है। इसके साथ ही, ऐसे देशों की संख्या बढ़ गई है जहां कोरोना के नए वैरिएंंट ओमिक्रोन के केस मिले हैं। अब ऐसे कम से कम 25 देश हो गए हैं। इससे पहले WHO की ओर से बताया गया था कि कम से कम 23 देशों में ओमिक्रोन फैल चुका है। WHO के इस बयाव के बाद अमेरिका और UAE में ओमिक्रोन के मामले मिले।

अमेरिका के कैलिफोर्निया का एक शख्स वायरस के इस नए स्वरूप से संक्रमित पाया गया है। अमेरिका के शीर्ष संक्रमण रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची ने व्हाइट हाउस में कहा कि यह अमेरिका में कोविड-19 के ओमिक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने का पहला मामला है। उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति 22 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से लौटा था और 29 नवंबर को वह जांच में संक्रमित पाया गया था। फाउची ने कहा कि व्यक्ति का टीकाकरण हुआ है लेकिन उसने टीके की बूस्टर खुराक नहीं ली है। शख्स में मामूली लक्षण हैं।

दक्षिण अफ्रीकी देशों की यात्रा पर प्रतिबंध
बता दें कि राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने पिछले महीने के अंत में दक्षिण अफ्रीकी देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था. यहीं पर कोविड के नए स्वरूप का पता चला था। यहां ये कम से कम 25 देशों में फैल चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अध्यक्ष टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस पहले ही इसके और भी देशों में फैलने की अंदेशा जता चुके हैं।

कहां-कहा मिले ओमिक्रोन के केस
बोत्सवाना में 19, दक्षिण अफ्रीका में 77, नाइजीरिया में 3, ब्रिटेन में 22, दक्षिण कोरिया में 5, ऑस्ट्रेलिया में 7, ऑस्ट्रिया में 1, बेल्जियम में 1, ब्राजील में 3, चेक गणराज्य में 1, फ्रांस में 1, जर्मनी में 9, हांगकांग में 4, इज़राइल में 4, इटली में 9, जापान में 2, नीदरलैंड्स में 16, नॉर्वे में 2, स्पेन में 2, पुर्तगाल में 13, स्वीडन में 3, कनाडा में 6, डेनमार्क में 4, अमेरिका में 1 और UAE में भी 1 मामला सामने आया है।

You may have missed