BJP WON: शहरी निकाय चुनाव में BJP की शानदार जीत, सभी 14 नगर निकायों पर किया कब्जा
नई दिल्ली,28नवम्बर(इ खबर टुडे)। त्रिपुरा में आज नगर निकाय चुनावों के नतीजे घोषित किए गए हैं जिसमें बीजेपी सब पर भारी पड़ती नजर आई है। 222 सीटों पर हुई वोटों की गिनती के बाद बीजेपी ने 217 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि CPIM को 3 सीट, टीएमसी को 1 सीट और टिपरा मोथा को महज एक सीट से संतोष करना पड़ा है। काउंटिंग के दौरान कानून व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।
त्रिपुरा निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि त्रिपुरा की जनता ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वे गुड गवर्नेंस की राजनीति को पसंद करते हैं। लोगों के आशीर्वाद से हमें और भी मजबूती से लोगों के कल्याण के लिए काम करने की शक्ति मिलती है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘वे त्रिपुरा बीजेपी के कार्यकर्ताओं की सराहना करते हैं जिन्होंने जमीन पर अथक परिश्रम किया और लोगों की सेवा की। बिप्लब देब जी के नेतृत्व में राज्य सरकार कई पहल में सबसे आगे रही है, जिसका जनता ने आशीर्वाद दिया है।’
त्रिपुरा में जीत से गदगद सीएम बिप्लब देब, पीएम मोदी को दिया क्रेडिट
त्रिपुरा में नगर निकाय चुनावों में बीजेपी की जीत से गदगद मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, 334 में से 329 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की। माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अपार विश्वास दिखाने के लिए राज्य के सभी लोगों का बहुत-बहुत आभार। मोदी जी के मार्गदर्शन में हम राज्य के 37 लाख लोगों की बेहतरी के लिए लगातार काम कर रहे हैं।