November 21, 2024

Dance in Mahakal : महाकाल मंदिर में फिल्मी गाने पर महिला का फिल्मी डांस सोशल मीडिया पर वायरल,वैधानिक कार्रवाई करेगा मंदिर प्रशासन (देखे वायरल विडियो )

उज्जैन,9 अक्टूबर (इ खबरटुडे / ब्रजेश परमार )। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के प्रथम तल पर ओंकारेश्वर महादेव मंदिर के बाहर का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ है। इसमें एक महिला ने फिल्मी गाने पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। वीडियो वायरल होने पर महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के अधिकारी जांच के साथ ही विडियो की वास्तविकता सामने आने पर वैधानिक कार्रवाई की बात कह रहे हैं।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालू भगवान के साथ अपनी स्मृतियों को संजोने का काम मोबाईल से करते हैं। श्रद्धालुओं में कोई बाबा महाकाल के साथ फोटो खींच आता है तो कोई वीडियो बनाता है ।इससे परे कुछ लोग वहां के विडियों का उपयोग अपने तरीके से करते हैं जिस पर सवाल खडे होना लाजिमी होता है। ऐसा ही मामला इंस्टाग्राम पर डाले गए एक महिला के विडियो का सामने आया है। महाकालेश्वर मंदिर के प्रथम तल पर श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर के समक्ष विडियो शूट किया गया। इसमें एक महिला फिल्मी गाने पर डांस कर रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। महिला फिल्मी गाने “रग-रग में इस तरह तू समाने लगा’ पर डांस कर रही है। मैं शिव का शिव मेरे जैसे गाने पर वीडियो बना है। यह वीडियो श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के ठीक ऊपर प्रथम तल पर ओकारेश्वर मंदिर के बाहर बने पिलरों पर फिल्माया है। महिला पिलर्स के बीच डांस कर रही है। महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक प्रशासन आरपी तिवारी का कहना है कि यूपी के द्वारा मंदिर में वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। मंदिर में वीडियो फोटोग्राफी के लिए विधिवत परमिशन दी जाती है शैक्षणिक और धार्मिक उद्देश्यों के लिए ही परमिशन दी जाती है। अनाधिकृत रूप से वीडियो बनाने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।संबंधित विडियो की जांच करवा रहे हैं। गलत सामने आने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। महिला कौन और कहां की रहने वाली है ये अब तक पता नहीं चल पाया है। सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम की आईडी mishuroshan1509 पर महाकाल मंदिर के दो वीडियो उपलोड किये गए हैं। दोनों वीडियो में एक 7 सेकंड और दूसरा 14 सेकंड का है। दूसरे वीडियो में भी महिला बॉलीवुड गाने पर डांस कर रही है। इससे पूर्व भी महाकाल मंदिर में इस प्रकार के मामले सामने आए हैं। पूर्व में इंदौर निवासी एक युवती अपने कुत्ते के साथ महाकाल मंदिर में प्रवेश कर गयी थी। इसके अलावा मंदिर की सुरक्षा में लगी महिला ने अपने जन्मदिन पर परिसर के अंदर केक काट दिया था। जिस पर भी काफी विवाद हुआ था।

You may have missed