mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Non Hindu Not Allowed : शहर के गरबा प्रांगणों में नहीं जा सकेंगे गैर हिन्दू,विश्व हिन्दू परिषद् ने लगाए बैनर

रतलाम,09 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। माँ दुर्गा की आराधना के पर्व नवरात्री में जगह जगह गरबा का आयोजन किया जाता है। इस बार कोरोना संकट के बीच गरबा पंडाल मुख्य मार्गो को छोड़कर दूर दराज की कालोनियों में सजाये गए है जहा बड़ी संख्या में युवतिया और बालिकाएं गरबा करती है। लेकिन इस बार किसी भी गरबा प्रांगण में गैर हिन्दू प्रवेश नहीं कर सकेंगे। विश्व हिन्दू परिषद् ने गरबा प्रांगणों में इस आशय के फ्लेक्स लगाए है।

विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार विभाग के सदस्यों ने आज अनेक गरबा प्रांगणों में पहुंच कर गरबा प्रांगण में गैर हिंदू का प्रवेश वर्जित है के फ्लेक्स लगाए। इस मौके पर विहिप धर्म प्रसार के सौरभ चौबे जिला उपाध्यक्ष चंदन शर्मा जिला मंत्री अभिजीत सिंह राठौर कोषा अध्यक्ष कपिल रावल पंकज लोदवाल हर्षित जाट आशीष रोजडे आकाश जोशी रवि राजपूत रविराज सिंह आदि उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि पिछले वर्षो में ऐसी कई घटनाये सामने आई है जिनमे गैर हिन्दू युवको ने गरबा प्रांगणों में जाकर अवांछित कृत्य किये जिनकी वजह से विवाद भी हुए है। इसी को देखते हुए विहिप ने इस बार ये निर्णय लिया और बैनर लगाए।

Related Articles

Back to top button