Land Fraud : दूसरे का प्लाट दिखाकर करवा दी कृषि भूमि की रजिस्ट्री,दस साल बाद सामने आई दो लाख की धोखाधडी,प्रकरण दर्ज
रतलाम,30 सितंबर (इ खबरटुडे)। किसी दूसरे के प्लाट को अपना बताकर रजिस्ट्री करवा कर लाखों की धोखाधडी का मामला सामने आया है। प्लाट खरीदने वाली महिला को दस साल के बाद पता चला कि उसे दिखाया गया प्लाट किसी ओर का था,जबकि रजिस्ट्री किसी अन्य कृषि भूमि के टुकडे की है। पीडीत महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने धोखाधडी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ आप्राधिक प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के पास पंहुची समता नगर निवासी पीडीता जकिया सुल्तान पति रशीद खां 57 ने बताया कि आनन्द कालोनी निवासी आरोपी अनवर खान पिता हाजी अब्दुल लतीफ ने करीब दस वर्ष पहले 30 जुलाई 20212 को उन्हे एक कृषि मण्डी के पीछे की ओर हाउसिंग बोर्ड की जमीन के पास एक प्लाट दिखाया और उस प्लाट को अपनी मालकी का बता कर बेच दिया। पीडीता जकिया सुल्तान ने उक्त प्लाट के एवज में आरोपी को दो लाख रु. का भुगतान किया। प्लाट खरीदने के समय जब उन्होने आरोपी अनवर खान से प्लाट का नक्शा दिखाने को कहा तो उसने टालमटोल कर नक्शा नहीं दिखाया।
बाद में जब फरियादिया जकिया सुल्तान अपने प्लाट पर गई तो उसे पता चला कि जो भूखण्ड उसे दिखाया गया था,वह किसी और का था। आरोपी अनवर खान ने दूसरा भूखण्ड दिखाकर अपनी कृषि भूमि में से 0.010 हैक्टेयर के एक छोटे से टुकडे की रजिस्ट्री करवा दी थी लेकिन उसका कब्जा भी आज तक उसे नहीं दिया।
स्टेशन रोड पुलिस ने जकिया सुल्तान की शिकायत पर आरोपी अनवर खा के खिलाफ धोखाधडी का धारा 420 का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।