October 13, 2024

Seminar on Antyodaya : अंत्‍योदय, एकात्‍म मानववाद विषय पर जिला स्‍तरीय संगोष्‍ठी का आयोजन

रतलाम,25 सितम्बर (इ खबरटुडे)। म.प्र. जन अभियान परिषद्, जिला रतलाम द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्‍यायजी की जयंती के अवसर पर अंत्‍योदय, एकात्‍म मानववाद विषय पर जिला स्‍तरीय संगोष्‍ठी का आयोजन साइंस एकेडमी शक्तिनगर, रतलाम में किया गया । कार्यक्रम में मुख्‍य वक्‍ता वरिष्‍ठ समाजसेवी आशुतोष शर्मा, विशेष अतिथि पर्यावरणवीद् खुशालसिंह पुरोहित, महामंत्री प्रदीप उपाध्‍याय, समाजसेवी गोविंद काकानी, समाजसेवी अभय कोठारी जावरा, जिला समन्‍वयक रत्‍नेश विजयवर्गीय, संचालक साईंस एकेडमी केहुल शाह रतलाम, कार्यक्रम की अध्‍यक्षता भारत सरकार के एमआईडीएच कमेटी सदस्‍य अशोक पाटीदार के द्वारा की गई ।

मुख्‍य वक्‍ता आशुतोष शर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे । उन्‍होंने एकात्‍म मानव दर्शन दिया, जो विश्‍व में पूंजीवाद, साम्‍यवाद जैसे आधे-अधूरे चिंतन वाले दर्शनों से दुखित मानवता को भारतीय संस्‍कृति के अनुरूप मानव के परम ध्‍यैय पर पहुंचा सकें । संघर्ष के स्‍थान पर समन्‍वय और सहयोग से एकात्‍म मानव दर्शन ही संपूर्ण मानव जगत को सही मार्ग पर ले जा सकता है । समाज के अंतिम व्‍यक्ति को मूलभूत सुविधा मिलना अंत्‍योदय है । दीनदयालजी ने सादगीपूर्वक जीवन व्‍यतीत किया । एक ही बैठक में सम्राट चन्‍द्रगुप्‍त नाम का नाटक लिखा तथा जगत गुरू शंकराचार्य नाम की पुस्‍तक आदि के माध्‍यम से समाज को जागृत किया ।

अध्‍यक्षीय उद्बोधन देते हुए अशोक पाटीदार द्वारा बताया गया कि संसार में शांति एकात्‍म मानव दर्शन से ही मिल सकती है । आज के युवाओं को दीनदयालजी के विचारों को आत्‍मसात कर अंत्‍योदय के क्षेत्र में कार्य करना चाहिए ।

कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री सामुदायिक नेतृत्‍व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को अंकेसूची का वितरण किया गया तथा जन अभियान परिषद् के कोरोना वांलेंटियर को मुख्‍यमंत्रीजी द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।

कार्यक्रम में स्‍वागत उद्बोधन जिला समन्‍वयक रत्‍नेश विजयवर्गीय द्वारा, मंच संचालन विकासखण्‍ड समन्‍वयक शैलेन्‍द्रसिंह सोलंकी के द्वारा तथा आभार विकासखण्‍ड समन्‍वयक निर्मल अमलियार के द्वारा व्‍यक्‍त किया गया । कार्यक्रम में सभी अतिथियों को पौधा भेंट कर सम्‍मानित किया गया ।

कार्यक्रम में सालिगराम पाटीदार, केहुल शाह, राजश्री राठौर, विकासखण्‍ड समन्‍वयक युवराजसिंह पंवार, रतनलाल चरपोटा, महावीरदास बैरागी, परामर्शदाता राजेश सोलंकी, वैदेही कोठारी, भरतसिंह राठौर, अभिषेक चौरसिया, स्‍वयं सेवी संस्‍था खुशी एक पहल से अमान माहेश्‍वरी, जितेन्‍द्र राव, प्रस्‍फुटन नवांकुर समिति सदस्‍य, बीएसडब्‍ल्‍यू कोर्स के विद्यार्थी तथा गणमान्‍य नागरिक उपस्थित थे ।

  

You may have missed