November 25, 2024

OLX Fraud : ओएलएक्स पर कार बेचने के नाम पर हजारों की धोखाधडी,प्रकरण दर्ज

रतलाम,23 सितम्बर (इ खबरटुडे)। इन्टरनेट वेबसाईट ओएलएक्स पर कार बेचने के नाम पर इन्दौर निवासी एक व्यक्ति ने रतलाम के एक व्यक्ति को 49 हजार का चूना लगा दिया। पुलिस ने इन्दौर निवासी आरोपी के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,जवाहर नगर निवासी लोकेश पिता मनोहरलाल गेहलोत 23 ने ओएलएक्स पर मारुति इको की बिकने के लिए देखी। इन्टरनेट के माध्यम से ही लोकेश का सम्पर्क गाडी के मालिक कन्हैयालाल कुमावत नि.नेहरु नगर इन्दौर से हुआ। कन्हैयालाल कुमावत ने बताया कि वह सेना से रिटायर्ड है और उसकी मारुति इको गाडी घर पर बेकार खडी रहती है। इसलिए वह कम कीमत पर यह गाडी बेचने को तैयार है। कन्हैयालाल की बातों पर में आकर लोकेश ने 49 हजार रु. कन्हैयालाल द्वारा बताए गए बैैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। रुपए मिल जाने के बाद कन्हैयालाल ने लोकेश से बात करना ही बन्द कर दिया और गाडी भी उसे नहीं दी। अपने रुपए वापस लेने के कई प्रयास करने के बाद लोकेश को समझ में आया कि उसे ठग लिया गया है। लोकेश ने औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने पर सारी कहानी बताई। पुलिस ने लोकेश की रिपोर्ट पर आरोपी कन्हैयालाल के विरुद्ध धोखाधडी का धारा 420 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

You may have missed