November 25, 2024

e-launch/मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सीवरेज योजना व नवीन वर्कशाप का किया ई-लोकार्पण

तलाम,22 सितम्बर (इ खबरटुडे)।रतलाम शहर को गन्दे पानी से मुक्त किये जाने हेतु अमृत योजनान्तर्गत सीवरेज योजना व अमृत योजना के डीयूटीएफ फण्ड के अन्तर्गत पलसोडा में निर्मित नवीन कर्मशाला का मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भोपाल के मिन्टो हॉल से ई-लोकार्पण किया।

ई-लोकार्पण का कार्यक्रम खेतलपुर स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर आयोजित किया गया जहां एलईडी टी.वी. के माध्यम से जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मिडियाबंधु व नागरिकों ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के उद्बोधन व सीवरेज तथा नवीन कर्मषाला के ई-लोकार्पण कार्यक्रम को देखा व सुना।

इसके पश्चात राजेन्द्रसिंह लूनेरा, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, पूर्व निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, श्रीमती अनिता कटारिया, कलेक्टर एवं निगम प्रशासक कुमार पुरुषोत्तम, निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया,कन्हैयालाल मौर्य, बजरंग पुरोहित, पूर्व महापौर परिषद सदस्य सर्वश्री भगतसिंह भदौरिया, मंगल लोढ़ा, अरूण राव, श्रीमती सीमा टांक, पूर्व पार्षद सर्वश्री सुशील सिलावट, पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, सुदीप पटेल, के अलावा सर्वश्री मयूर पुरोहित, सुनील सारस्वत, कृष्ण कुमार सोनी, आदित्य डागा, हेमन्त राहौरी, नन्दकिशोर पवांर आदि ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को लेपटॉप के बटन को दबाकर प्रारंभ किया गया।

अमृत योजनान्तर्गत रतलाम नगर में 14154.00 लाख की संचालन एवं संधारण सहित सीवरेज योजना व अमृत योजना के डीयूटीएफ फण्ड के अन्तर्गत पलसोड़ा में 50.00 लाख की लागत से नवीन कर्मशाला का निर्माण किया गया है।

इस अवसर पर उपायुक्त विकास सोलंकी, सहायक आयुक्त श्रीमती ज्योति सुनारिया, कार्यपालन यंत्री सर्वश्री सुरेशचन्द्र व्यास, मोहम्मद हनीफ शेख, सत्यप्रकाश आचार्य, सहायक यंत्री श्याम सोनी, उपयंत्री सर्वश्री सुहास पंडित, बी.एल. चौधरी, राजेश पाटीदार, मनीष तिवारी, ब्रजेश कुशवाह, सुश्री दीक्षा निजामपुरकर सहित नागरिक उपस्थित थे।

You may have missed