November 25, 2024

New Film Release : 24 सितम्बर को रिलीज होगी स्थानीय कलाकारों वाली फिल्म “युगा- द जर्नी आफ लव”

रतलाम,22 सितम्बर (इ खबरटुडे)। रतलाम के निर्माता निर्देशक द्वारा रतलाम के ही कलाकारों को लेकर बनाई गई फिल्म “युगा- द जर्नी आफ लव” 24 सितम्बर को लोकेन्द्र टाकीज में रिलीज की जाएगी।

यह जानकारी फिल्म के निर्माता निर्देशक मुकेश व्यास ने प्रेस क्लब भवन पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी। फिल्म की जानकारी देते हुए श्री व्याास ने बताया कि 2 घण्टे 12 मिनट लम्बाइ की इस फिल्म की पूरी शूटिंग मध्यप्रदेश के करीब 35 शहरों में की गई है। इनमें गांधीसागर,महेश्वर और रतलाम की गढखंखाई माता जैसे क्षेत्र भी है।

श्री व्यास ने बताया कि फिल्म मेें वे स्वयं मुख्य भूमिका में है,जबकि नेहा पंवार कोचे,अनामिका सिंह भी लीड रोल में है। इसके अलावा नरेन्द्र उपाध्याय,मलखम्ब खिलाडी ओमप्रकाश त्रिवेदी समेत करीब दो सौ कलाकारों ने इस फिल्म में अभिनय किया है। श्री व्यास ने बताया कि फिल्म में मलखम्ब को प्रमोट करने के लिए मलखम्ब के कारनामो का प्रदर्शन करते हुए एक गीत भी रखा गया है। उन्होने बताया कि फिल्म में रतलाम के कलाकारों के अलावा प्रदेश के अन्य नगरों के भी कलाकारों को काम दिया गया है,ताकि अधिकाधिक शहरों को प्रतिनिधित्व मिल सके। इस फिल्म में मालवी बोली को भी प्रमोट किया गया है और करीब आधे घण्टे के हिस्से में डायलाग्स मालवी बोली में रखे गए है।
उन्होने कहा कि फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित है और यह विशुद्ध मनोरंजन के लिए बनाई गई है।

श्री व्यास ने बताया कि इससे पहले भी वे एम्प्टीनेस तेरे बिना नामक फिल्म बना चुके है। फिल्म बना लेना तो कठिन है ही,उसे प्रदर्शित कर पाना और भी कठिन है। श्री व्यास ने बताया कि फिल्म के निर्माण पर छ: सात लाख रु. की लागत आई है। फिल्म निर्माण का सारा व्यय उन्होने स्वयं ही वहन किया है।

श्री व्यास ने बताया कि फिल्म का प्रथम प्रदर्शन 24 सितम्बर को लोकेन्द्र टाकीज में होगा। इसके बाद प्रदेश के अन्य शहरों में भी यह फिल्म प्रदर्शित की जाएगी। श्री व्यास ने नगर की जनता से आग्र्रह किया है कि वे इस फिल्म को जरुर देखें जिससे कि स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन मिल सके। प्रेस वार्ता में श्री व्यास के साथ उनके सह कलाकारओमप्रकाश त्रिवेदी,नरेन्द्र उपाध्याय,भरत उपाध्याय,रक्षित व्यास,सहयोगी शांतिलाल शर्मा इत्यादि भी मौजूद थे।

You may have missed