आयुष विभाग दे रहा विद्यार्थियों को कोविड 19 की संभावित तीसरी लहर के संक्रमण से बचाव और सुलभ आयुष औषधियों की जानकारी
रतलाम,04 सितंबर(इ खबर टुडे)।संचालनालय आयुष मध्यप्रदेश शासन भाेपाल के निर्देशानुसार कोविड 19 की संभावित तीसरी लहर के संक्रमण से बचाव,प्रबंधन,और आयुष चिकित्सा पद्धति का उपयोग विषय पर गतिविधियां संचालित की जा रही है।
उक्त जानकारी अनिल मेहता शा.आयु.औष.हतनारा ने देते हुए बताया कि इसके अंतर्गत जिले में संचालित विद्यालयों (शहरी एवं विशेषकर ग्रामीण)में चिकित्साधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को कोविड 19 की संभावित तीसरी लहर के संक्रमण से बचाव और उसमें आयुष चिकित्सा पद्धति के उपयोग विषय पर जानकारी दी जा रही है।
कोविड 19 से बचाव के साथ साथ ही आयुष की सुलभता से प्राप्त होने वाली रोग प्रतिरोधक औषधियों के बारे में जानकारी दी गई।
इसके साथ ही विद्यार्थियों को घरेलु स्तर पर ही उपलब्ध रहने वाली औषधियों जैसे-हल्दी,काली मिर्च,दालचीनी,लौंग,तुलसी,गुड़,अजवाइन आदि के गुण और उपयोग के बारे में भी जानकारी दी गई तथा विद्यार्थियों से इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुचानें के लिए प्रेरित किया गया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान ने कहा कि जिले के अंतर्गत जिला आयुष चिकित्सालय,आयुष विंग,और समस्त औषधालयों में कोविड 19 से बचाव,और अन्य मौसमी बीमारियों जैसे फ्लू,डेंगू,मलेरिया,आदि से बचाव की औषधियां उपलब्ध है। जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान ने आमजन से इन औषधियों का लाभ लेने की अपील की है।