Fraud/रतलाम/ सीमेंट व्यापार के नाम पर रतलाम के पूर्व महापौर के साथ लाखो की धोखाधड़ी ,पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
रतलाम,04 सितंबर(इ खबर टुडे)। जिले में जहा अब तक आमलोगों के साथ धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे थे। वही एक ऐसा मामला सामने आया जहा ठंगो ने शहर के पूर्व महापौर के साथ ही लाखो की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दे दिया। मामला थाने पहुंचने पर पुलिस ने भोपाल के पांच आरोपियों के खिलाफ
धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार धोखाधड़ी की वारदात रतलाम शहर के भाजपा नेता और रतलाम के पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा की फर्म के साथ हुई है। जहा भोपाल निवासी आरोपियों ने सीमेंट के व्यापार की बात कर डिपोजिट के नाम पर 45 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा की शिकायत पर स्टेशन रोड थाने में आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक फरियादी का आरोप हैं कि आरोपियों ने श्री डागा की फर्म से सीमेंट व्यापार को लेकर 45 लाख रुपए डिपोजिट भी करवा लिए। बाद में व्यापारिक शर्तों का उल्लंघन और धोखाधड़ी के बाद डिपोजिट राशि मांगने पर टालमटोल करते रहे। इसके बाद श्री डागा ने पुलिस को मामले की शिकायत की।
पुलिस थाना स्टेशन रोड ने 45 लाख की धोखाधड़ी के मामले में पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा निवासी पावर हाउस रोड की रिपोर्ट पर भोपाल के रहने वाले रमेश कुमार सहित पांच अन्य लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला धारा 420, 147 भादवि में दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।