November 25, 2024

AYUSH Department /आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयुष विभाग की योजना “आयुष आपके द्वार”का शुभारंभ

रतलाम,03 सितंबर(इ खबर टुडे)।प्रमुख सचिव सहआयुक्त आयुष मध्यप्रदेश शासन भाेपाल के निर्देशानुसार जिलाधीश रतलाम के नेतृत्व में जिला प्रशासन रतलाम,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग,वन विभाग,उद्यानिकी एवं आयुष विभाग के संयुक्त समन्वय से आज़ डोसीगांव स्थित उद्यानिकी विभाग की नर्सरी में आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “आयुष आपके द्वार” जिलास्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

उक्त जानकारी अनिल मेहता शाआयुऔष हतनारा ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईडा, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा,सी ई ओ जिला पंचायत श्रीमति मीनाक्षी सिंह द्वारा आयुर्वेद के अधिष्ठाता भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।

कार्यक्रम के अतिथियों का स्वागत आयुष विभाग द्वारा स्थापित नई परंपरा के अनुसार औषधीय पौधे प्रदान कर किया गया। डॉ आशीष राठौर द्वारा औषधीय पौधों की गुणवत्ता और उपयोग पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा भी भारत सरकार की योजना की जानकारी देते हुए आयुष विभाग के कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में आए हुए हितग्राहियों को औषधीय पौधों का वितरण किया गया जिसमें नीम,आंवला,बिल्व,तुलसी,कनेर,आम,आदि पौधों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में उपसंचालक उद्यानिकी पी.एस कनेल,जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान,नोडल अधिकारी डॉ आशीष राठौर,सहायक नोडल अधिकारी डॉ इंतेखाब मंसूरी,डॉ सुरेश भूरा,डॉ रवि कलाल,डॉ रमेश कटारा,डॉ अंकित विजियावत तथा सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ अंकित विजियावत ने किया ,आभार डॉ आशीष राठौर ने माना। जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्रीय आयुष मंत्रालय की योजना के अंतर्गत 1 वर्ष में पुरे देश में 75 लाख औषधीय पौधे लगाने का लक्ष्य है,जिसमे से जिले में 1500 से अधिक औषधीय पौधे वितरित कर रोपण करवाने का लक्ष्य है।

You may have missed