November 25, 2024

महंत के पोस्टर पर चप्पल फेकने का मामला :कांग्रेसनेत्री यास्मीन शैरानी द्वारा हिन्दू साधु-संतो के अपमान किये जाने से नाराज हिन्दू संगठनों ने किया दो बत्ती थाने का घेरा ,यातायात हुआ बांधित :देखिये वीडियो

रतलाम,02 सितंबर(इ खबर टुडे)।डासना देवी मंदिर के महंत स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती इस समय चौतरफा आलोचना के घेरे में हैं। उनके महिला विरोधी बयान का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोग उनसे खासे नाराज हैं। वही रतलाम में कांग्रेसनेत्री द्वारा महंत के पोस्टर पर चप्पलों फेंकते हुए फोटो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। जिसके बाद हिन्दू समाज् में उक्त घटनाक्रम को लेकर आक्रोश सामने आने लगा है। इस दौरान हिन्दू संगठनों ने किया दो बत्ती थाने का घेरा करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की।

जानकारी के अनुसार विगत दिनों ट्विटर एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्मडासना देवी मंदिर के महंत स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती के द्वारा महिलाओं एवं विशेष तौर पर राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय महिलाओं के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी की गई। जिसके विरोध में आज रतलाम शहर महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मप्र महिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष यास्मिन शेरानी एवं महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती मीना बग्गा के नेतृत्व में दो बत्ती थाने के बाहर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान भगवावेस में महंत के पोस्टर की चप्पलों से पिटाई की गई।

इस बीच सोशल मीडिया पर घटना का फोटो जैसे ही वायरल हुआ तो विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल में आक्रोश व्याप्त होने लगा।जिसे लेकर गुरुवार रात 8 बजे दो बत्ती थाने पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंगदल के कार्यकर्ताओ हिंदुत्व के अपमान को लेकर जमकर नारे-बजी शुरू कर दी । संगठन ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। विरोध प्रदर्शन के आधे घंटे बाद भी दो बत्ती थाने का विरिष्ठ अधिकारी थाने नहीं पहुंचा। वही पुलिस को यातायात सामान्य करने में काफी मशक्त करना पड़ रही है।खबर लिखे जाने तक सीएसपी और एसडीएम थाने पर पहुंचे। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

पोस्टर पर चप्पल फेकने के दौरान मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, निशा विजय ऐडना ,कुसुम चाहर, हेमलता व्यास ,रश्मि सिंह, शिल्पा सिसोदिया, नजमा बेलूत, ,आरेफा कछवाय, रजिया मंसूरी ,कविता सिसोदिया, अनु नेकाडी, हीना शेख , विनोद मिश्रा,शांतिलाल वर्मा, जैम्स चाको , रजनीकांत व्यास,बसंत पंड्या, राजीव रावत , कमरुद्दीन कछवाहा, जोएब आरिफ, शैलेंद्र सिंह अठाना, सुजीत उपाध्याय, फैयाज मंसूरी , हिम्मत जैतवार,जगदीश अकोदिया, संजय खंडकर, अशरफ बेलीम , रवि वर्मा , विजय पंड्या ,धर्मेंद्र शर्मा, रोहित मीणा, युसूफ शाह, जसपाल बग्गा, जितेंद्र हाड़ा, राकेश राठौड़, ,शहजाद भाई सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

You may have missed