Rasuka’s action/रतलाम /सड़क पर खुलेआम गुंडागर्दी और मारपीट करने वाले आदतन अपराधियों पर की गई रासुका की कार्रवाई
रतलाम ,02 सितंबर(इ खबर टुडे)।31 अगस्त जन्मष्टमी के रोज मोहन नगर चौराहे पर मारपीट कर लोकशांति भंग करने वाले दो आदतन अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने केंद्रीय जेल उज्जैन भेजते हुए रासुका की कार्यवाही की।
जानकारी के अनुसार 31अगस्त को औद्योगिक थाना क्षेत्र रतलाम के मोहन नगर चौराहे पर कुछ गुंडों ने मकान खाली करवाने को लेकर एक व्यक्ति को लाठी-डंडों से हमला कर मारपीट कर उत्पात मचाया था एवं आमजन की लोक शांति भंग की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
जिसके बाद उक्त घटना की रिपोर्ट पर थाने पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान पाया गया कि उक्त घटना करने वाले बदमाश आदतन अपराधी है जो ग्रुप बनाकर आए दिन घटनाएं करते हैं तथा इन बदमाशों का थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम एवं रतलाम जिले के अन्य थानों में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई सहित कई गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध है। फिर भी इन बदमाशों द्वारा आए दिन आम जनता की लोक शांति भंग कर भय का माहौल पैदा करते हैं इनके डर, भय, आतंक के कारण कोई भी आमजन फरियादी इनकी रिपोर्ट गवाही देने में डरते हैं।
बदमाशों की बढ़ती हुई अपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के प्रतिवेदन पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रतलाम द्वारा आरोपी समीर पिता राजू घोसी मुसलमान उम्र 23 साल निवासी मोहन नगर रतलाम और राजा शाह पिता फकीर उर्फ जाकिर साह उम्र 21 साल निवासी मोहन नगर रतलाम को राष्ट्रय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 के प्रावधान की शक्तियों का प्रयोग करते हुए केंद्रीय जेल उज्जैन निरुद्ध रखने के लिए आदेश जारी किए गए हैं। उक्त आदेश के पालन में उपरोक्त दोनों आरोपियों को केंद्रीय जेल उज्जैन भेजा दिया गया है ।