शिव भक्तों ने कोविड-19 नियमों के बीच की शिव आराधना,ढाई फ़ीट दूर से किए रतलाम के राजा के दर्शन(देखिए लाइव विडीयो)
रतलाम,26जुलाई(इ खबर टुडे)। शहर के अति प्राचीन गढ़ कैलाश मंदिर में सुबह से ही शिव भक्तों का ताता लगा रहा कोविड-19 के नियमों अनुसार शिव भक्तों ने शिव पूजा अर्चना की मंदिर प्रांगण में पर ढाई फीट दूरी से शिव भगवान को दूध ,पंचामंत्र ,जल से भक्तों ने अभिषेक किया गया।
सावन माह के पहले सोमवार को भगवान शिव की पूजा अर्चना व्रत से शुरू हुआ सावन के पहले दिन शहर के अति प्राचीन गढ़ कैलाश मंदिर शास्त्री नगर काशी विश्वनाथ मंदिर जिला अस्पताल में स्थित अमरेश्वर महादेव मंदिर शास्त्री नगर स्थित महाकालेश्वर महादेव मंदिर नगर निगम स्थित अमरेश्वर महादेव मंदिर के साथ शहर के अन्य शिवालयों पर भक्तों ने सुबह से पहुंचकर पूजा अर्चना की सावन माह का पहला सोमवार शहर के सभी शिवालयों में भक्तों की आवाजाही लगी रही शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन मंदिर प्रबंधक व समितियों के पदाधिकारियों द्वारा करवाया गया श्री गढ़ कैलाश महादेव मंदिर पर सुबह 6:00 बजे रुद्राभिषेक हुआ वहीं शाम को 1111 दीपशिखा से महाआरती की जाएगी कोरोना महामारी के चलते प्रसादी वितरण नहीं होगा ।