vaccination promotion/टीकाकरण प्रोत्साहन पहल के अंतर्गत रतलाम शहर के 4 केंद्र निर्धारित रहेंगे
रतलाम,06 जून (इ खबरटुडे)। रतलाम शहर में टीकाकरण प्रोत्साहन पहल के अंतर्गत 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति को साथ लाकर टीकाकरण कराने पर 18 से 44 वर्ष आयु समूह के व्यक्ति का टीकाकरण बिना प्रिस्लॉट बुकिंग के किया जा सकेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि सोमवार 7 जून को टीकाकरण प्रोत्साहन पहल के अंतर्गत टीकाकरण के लिए रतलाम शहर में 4 स्थान निर्धारित है। रतलाम शहर में सरस्वती शिशु मंदिर काटजू नगर, रंगोली परिसर गीता मंदिर रोड, बोहरा बाखल कम्युनिटी हॉल चांदनी चौक के पास तथा राजपूत बोर्डिंग शास्त्री नगर रतलाम पर टीकाकरण किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि टीकाकरण प्रोत्साहन पहल कार्यक्रम के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु के किसी भी व्यक्ति को साथ में लाया जा सकता है , और 18 से 44 वर्ष आयु समूह के व्यक्ति बिना प्री ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के टीका लगवा सकते हैं ।