November 23, 2024

रतलाम / पुलिस ने पिकअप वाहन में वध के लिए ले जा रहे 06 गौवंशो को छुड़ाया ,एक आरोपी गिरफ्तार

रतलाम,21 मई (इ खबर टुडे ) जिले में लॉक डाउन के बावजूद गौवंशो की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। तस्करी के दौरान आरोपी द्वारा छोटे वाहनों में गौवंशो को क्रूरता पूर्व ठूस दिया जाता है। जिसके कारण कई बार गौवंशो की मृत्यु भी हो जाती है। बीते रोज भी पुलिस ने चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन में वध के लिए क्रूरता पूर्व ले जा रहे 06 गौवंशो को छुड़ाया। मामले में पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है।

रिंगनोद थाना प्रभारी सरवन सिंह भाटी से मिली जानकारी के अनुसार जिले के रिंगनोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुम्हारी के करीब स्थित चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन क्रमांक MP 45 G 2782 की जांच की तो उसमे क्रूरता पूर्व ठुसे हुए 6 घायल गौवंश पाए गये। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चालक अनिल पिता किडिया डामर 21 वर्षीय निवासी झाबुआ को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने पिकअप वाहन से घायल गौवंशो को उतार कर पशु चिकित्सक को बुलाकर सभी गौवंशो का स्वास्थ परीक्षण करवाया । उसके बाद सभी गौवंशो को रिंगनोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शकरखेड़ी में स्थित गौशाला भिजवाया गया। पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 4,6,9 गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं 11(घ) पशु’ क्रूरता अधिनियम एवं 77/177, 81/177, 146/196, 130/177 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

You may have missed