November 25, 2024

रतलाम : लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगो को समझाईश देने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला,शासकीय वाहन को भी तोडा ,तीन दर्जन से अधिक हमलावरों के खिलाफ प्रकरण

रतलाम,22 अप्रैल (इ खबरटुडे)। बीती रात जिले के आलोट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में पुलिस को भजन कार्यक्रम 200-300 लोगो की भीड़ होने की सूचना मिली। इस दौरान मौके पर लोगो को पुलिस अधिकारियों ने लॉकडाउन एवं धारा 144 के उल्लंघन व आयोजन से कोरोना संक्रामण के फैलाव की संभावना के संबंध में समझाईश दी तो मौके पर मौजूद करीब तीन दर्जन से अधिक हमलावरों ने पुलिस पर हमला कर शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने घटना में शामिल करीब दर्जनों नामजद आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार थाना आलोट अंतर्गत बीती रात्री करीब 1 बजे डायल 100 पर ग्राम बर्डिया राठौर में लॉक डाउन के नियमो का उल्लंघन कर राम नवमी का भजन एवं डांस मण्डली में लगभग 200-300 लोगो की भीड़ होने की सूचना प्राप्त होने पर डायल 100 मे ड्यूटीरत पुलिस कर्मचारी कार्यावाहक सउनि रामचन्द्र गौड़, आर. विक्रम चौधरी,डायल 100 में चालक अशोक चौहान सूचना की तस्दीक हेतु ग्राम बार्डिया राठौर पहुंचे,गांव में राम मंदिर के परिसर में टेंट व डीजे साउण्ड लगाकर राम नवमी का डांस प्रोग्राम रात्रि करीब 1.00 से 1.30 बजे की बीच चलता पाया गया, जिमसें लगभग 100 महिलाये व 200 पुरुष मौजुद थे जिन्हे जाकर डायल 100 मे उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा लॉकडाउन एवं धारा 144 के उल्लंघन व आयोजन से कोरोना संक्रामण के फैलाव की संभावना के संबंध में समझाईश दी तथा आयोजन को बंद करने हेतु आयोजको को निर्देश दिये गए ।

इसी बीच उपस्थित भीड़ में से करीब 30-40 लोगो द्वारा अचानक धक्का मुक्की कर पत्थर एवं डंडो से डायल 100 के स्टाफ को अश्लील गालिया देकर मारपीट करना शुरु कर दी एवं भीड ने घेर कर डायल 100 वाहन का पीछे का शीशा पत्थर मारकर फोड़ दिया व गाडी मे तोड-फोड की ।

घटना की जानकारी डायल 100 के स्टाफ द्वारा थाना प्रभारी आलोट दीपक सेजवार को दी गई। सूचना मिलने पर दीपक सेजवार ने मौके पर पहुंचकर गाँव मे फसे पुलिस बल को सुरक्षित निकाला और घायल हुए स्टाफ को सिविल अस्पताल मे इलाज कराया गयाके लिए पहुंचाया । घटना मे कार्यावाहक सउनि
गौड़के सिर में ,पीठ मे, दोनो हाथो मे और दाहिने पैर मे व आर. विक्रम के दोनो हाथो मे, पीठ पर व बांयी आंख के नीचे चोंट आई चोट आई ।

पुलिस द्वारा कार्यवाही :-
घटना मे आहत हुए बल का मेडिकल परीक्षण उपरांत उपचार किया गया एवं घटना कारित करने वाले 13 नामजद व 20-25 अज्ञात लोगो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 153/21 धारा 147,149,188,294,323,341,353,332 एवं धारा 3,5 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । एवं त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना घटित करने वाले 2 आरोपीओ :- 1.उलफत सिंह पिता कृपाल सिंह निवासी ग्राम बार्डिया राठोर 2. डूगर सिंह पिता उकारलाल निवासी ग्राम बार्डिया राठोर ओ गिरफ्तार किया गया है । शेष आरोपीओ को शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा ।

गिरफ्तार आरोपी :-

  1. उलफत सिंह पिता कृपाल सिंह निवासी ग्राम बार्डिया राठोर थाना आलोट
  2. डूगर सिंह पिता उकारलाल निवासी ग्राम बार्डिया राठोर
  • फरार आरोपी :-
  1. किशोर सिंह पिता भंवर सिंह सौ. राजपूत निवासी ग्राम बार्डिया राठोर थाना आलोट
  2. कालू सिंह पिता भंवर सिंह सौ.राजपूत निवासी ग्राम बार्डिया राठोर थाना आलोट
  3. राम सिंह पिता एमान सिंह सो. राजपुत निवासी ग्राम बार्डिया राठोर थाना आलोट
  4. कालू पिता अमरा सुर्यवंशीनिवासी ग्राम बार्डिया राठोर थाना आलोट
  5. बाबू सिंह पिता भारत सिंह सो. राजपुतनिवासी ग्राम बार्डिया राठोर थाना आलोट
  6. बद्रीसिंह पिता कृपाल सिंह सो. राजपुत निवासी ग्राम बार्डिया राठोर थाना आलोट
  7. दशरथ पिता मोहनलाल चंद्रवंशी निवासी ग्राम बार्डिया राठोर थाना आलोट
  8. बद्रीलाल प्रजापत निवासी ग्राम बार्डिया राठोर थाना आलोट
  9. प्रभुगिरी स्वामी निवासी ग्राम बार्डिया राठोर थाना आलोट
  10. चंदर बागरी निवासी ग्राम बार्डिया राठोर थाना आलोट
  11. चंपालाल प्रजापत निवासी ग्राम बार्डिया राठोर थाना आलोट
  12. अन्य अज्ञात 20-25 लोगो

You may have missed