November 25, 2024

दर्दनाक हादसा :ट्रेक्टर-टाली पलटी, 25 क्विंटल सरिया में दबने से दो ग्रामीण युवकों की मौत

उज्जैन,23 फरवरी (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। उज्जैन से करीब 20 किलोमीटर दूर पानबिहार के समीप ग्राम मीण में ट्रेक्टर-ट्राली के पलटने से उसमें भरे 25 क्विंटल सरिए के नीचे दबने से दो ग्रामीण युवकों की मौत हो गई। घटना सोमवार देर रात की है। दोनों युवक उन्हेल से सरिया लेकर आ रहे थे।

घट्टिया थाना की पानबिहार पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम खुरचेनिया प्रताप निवासी ओम सिंह पिता पर्वत सिंह 35 साल और मिथुन पिता राय सिंह 25 साल सोमवार को ट्रैक्टर ट्राली से सरिए लेने के लिए उन्हेल गए थे। वहां से लौटते समय रात अधिक हो गई थी। ट्रैक्टर ट्राली में 25 क्विंटल लोहे के सरिए भरे हुए थे। ग्राम पान बिहार के समीप ग्राम मीण मैं अचानक ट्रैक्टर ट्राली का संतुलन बिगड़ा और वह सड़क किनारे जाकर खाई में पलट गई। ट्रैक्टर ट्राली पलटते ही उसमें सवार ओम सिंह और मिथुन 25 क्विंटल सरिया के नीचे दब गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मंगलवार सुबह गांव में ही रहने वाला ईश्वर सिंह ग्राम बांदका में काम के लिए जा रहा था तो उसे रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली पलटी हुए दिखाई दिए। वह ट्रैक्टर ट्राली को पहचानता था। उसने तत्काल घटना की जानकारी गांव में दी। इसके बाद मौके पर पुलिस और ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों और पुलिस ने जेसीबी की सहायता से ट्रैक्टर ट्राली और 25 क्विंटल सरिया को हटाया तो उसमें से दोनों की लाश दबी हुई मिली। पानबिहार चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

पुलिस ने बताया कि सोमवार रात को ओम और मिथुन ट्रैक्टर ट्राली में सरिए भर का गांव की ओर आ रहे थे। रात अधिक होने के कारण परिवार के लोग भी चिंतित थे। रात तकरीबन 2 बजे ओम के मोबाइल पर उसके भाई की बात हुई थी। इस दौरान दोनों ने कहा था कि जल्द ही घर पहुंच जाएंगे। लेकिन इस दौरान दुर्घटना हो गई। परिजन भी लगातार दोनों को फोन कर रहे थे। लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।

You may have missed