November 25, 2024

Vaccination/मध्य प्रदेश के दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण शुरू

भोपाल,08 फरवरी (इ खबर टुडे )। कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में सोमवार से मध्य प्रदेश में फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण शुरू हो गया है। हर केंद्र पर रोज सुबह नौ से शाम पांच बजे के बीच 120 वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। पहले चरण में सिर्फ 100 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जा रहा था।

टीकाकरण के लिए प्रदेश में करीब 800 केंद्र बनाए गए हैं। अभी तक 3 लाख 30 हजार वर्कर्स का पंजीयन किया गया है, जिन्हें चार दिन में टीका लगाने का लक्ष्य है। राजगढ़ में कलेक्टर नीरज कुमार‍ सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने जिला अस्पताल में पहुंचकर लगवाई कोरोना वैक्सीन। जिले के 6 केंद्रों पर वैक्सीन लगने का कार्य शुरू हो गया है। यहां 3600 पुलिस, राजस्व व निकाय कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगना है। हर दिन 120 से 140 तक लगना टीके लगेंगे।

You may have missed