भीलवाड़ा जिले की सातों नगरीय निकाय के चुनाव में जनता ने चुने अपने प्रतिनिधि
भीलवाड़ा,31 जनवरी (इ खबरटुडे)। जिले की सातों नगरीय निकाय के चुनाव की मतगणना 31 जनवरी को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। भीलवाड़ा नगर परिषद के 70 वार्डों की मतगणना राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज में हुई वहीं नगर पालिकाओं की संबंधित उपखण्ड मुख्यालयों पर मतगणना सम्पन्न हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम. नकाते ने बताया कि नगर परिषद भीलवाड़ा के 70 वार्डों में से 31 में बीजेपी, 22 में काँग्रेस व 17 में निर्दलीय विजयी हुये व नगर पालिका आसींद के 25 वार्डों में से 9 में बीजेपी, 13 में कांग्रेस तथा 3 निर्दलीय विजयी हुये।
इसी प्रकार गंगापुर नगर पालिका के 25 वार्डों में से 13 में बीजेपी व 12 में कांग्रेस, गुलाबपुरा के 34 वार्डाें में से 15 में बीजेपी, 16 में कांग्रेस, व 3 निर्दलीय, जहाजपुर नगर पालिका के 25 वार्डों में से 13 में बीजेपी प्रत्याषी, 8 कांग्रेस प्रत्याशी तथा 4 निर्दलीय प्रत्याषी जनता ने चुने।
माण्डलगढ़ नगर पालिका के 20 वार्डो में से 8 बीजेपी, 6 कांग्रेस व 6 निर्दलीय विजयी रहे। वहीं शाहपुरा नगर पालिका के कुल 35 वार्ड में से 21 में बीजेपी, 8 में कांग्रेस तथा 6 में निर्दलीय को जीत मिली। इस प्रकार कुल 234 वाडों में से 110 में बीजेपी, 85 में कांग्रेस व 39 में निर्दलीय विजयी रहें। वहीं वार्ड संख्या 8 के कांग्रेस प्रत्याषी की मृत्यु पर 28 जनवरी को होने वाले मतदान को स्थगित किया था।
निकाय अध्यक्ष के लिए चुनाव कार्यक्रम रहेगा 7 फरवरी तकः
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम. नकाते ने बताया कि 1 फरवरी से सभापति व अध्यक्ष पद के लिए लोक सूचना जारी की जायेगी व 2 फरवरी अपरान्ह् 3 बजे तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे। 3 फरवरी को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी व 4 तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी।
शेष रहे अभ्यर्थियों को 4 फरवरी को ही चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जायेगा। अध्यक्ष पद हेतु 7 फरवरी को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतगणना की जायेगी। वहीं उपसभापति व उपाध्यक्ष का 8 फरवरी को निर्वाचन होगा।