May 17, 2024

राम मंदिर निर्माण के लिए नवग्रह आश्रम ने दिए पांच लाख रू

अयोध्या होगी विश्व की सांस्कृतिक राजधानीः जाजू

भीलवाड़ा,31 जनवरी (इ खबरटुडे)। महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चित्तौड़ प्रान्त के निधि अभियान प्रमुख रवींद्र जाजू ने कहा है कि श्री राम मंदिर का भव्य निर्माण होने के बाद अयोध्या विश्व की सांस्कृतिक राजधानी बन जायेगा। राम मन्दिर के निर्माण के लिए आज देश ही नहीं विश्व उठ खड़ा हुआ है। हर वर्ग का प्रत्येक व्यक्ति श्रृद्वा व आस्था के साथ इस पुनित कार्य में सहयोग कर निधि समर्पित कर रहा है।

महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चित्तौड़ प्रान्त के निधि अभियान प्रमुख रवींद्र जाजू रविवार को रायला के पास श्री नवग्रह आश्रम सेवा संस्थान में आयोजित राम मंदिर निधि समर्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में नवग्रह आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष हंसराज चोधरी व मनफूल चोधरी ने आश्रम की ओर से पांच लाख रू का चेक दोनो को मन्दिर निर्माण के लिए समर्पित किया। क्षेत्र के निधि समर्पणकर्ताओं का कार्यक्रम में अभिनंदन भी किया गया।

राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के खंड निधि प्रमुख रामस्वरूप ओझा ने बताया कि समारोह में महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चित्तौड़ प्रान्त के निधि अभियान प्रमुख रवींद्र जाजू ,विभाग संयोजक ओमप्रकाश आमेटा, विभाग संघचालक चांदमल सोमानी , सह जिला कार्यवाह कमल किशोर के सानिध्य में राम मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण करने वाले दानदाताओं को माला दुपट्टा और श्रीराम का दुपट्टा भेंट करके अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर नवग्रह आश्रम के संचालक हंसराज चोधरी ,मनफूल चोधरी ने पाँच लाख रु एवं चिताम्बा के नाथूलाल सुखलाल गुर्जर ने पांच लाख इकावन हजार रु श्री राममंदिर में सहयोग करने की घोषना भी की।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में रवींद्र जाजू ने अपने उद्बोधन में भारत का गौरवशाली अतीत याद दिलाते हुए राममंदिर के लिए हुए संघर्षों का उलेख करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वाभिमान और जन-जन की आस्था का केंद्र भगवान राम का मंदिर आज की राष्ट्रीय आवश्यकता है और इसके लिए संपूर्ण समाज के राम भक्त मिलकर निधि एकत्रित की तथा बिना किसी सरकार की आर्थिक सहायता के मंदिर निर्माण की योजना पर अमल किया जा रहा है। महामण्डलेश्वर हंसराम ने मंदिर की भव्यता बताते हुए कहा कि यह मंदिर केवल राममंदिर नही बल्कि राष्ट्र मंदिर है। यह दुनिया में अद्वितीय मंदिर होगा ।

मंदिर ट्रस्ट और प्रमुख संतों के मार्गदर्शन के अनुसार घर घर संपर्क करके राम मंदिर हेतु निधि समर्पण का आग्रह करके राम मंदिर से राष्ट्र मंदिर का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस स्वाभिमान के लिए 500 वर्षों तक चले अनेक संघर्षों में लाखों राम भक्त शहीद भी हुए तब जाकर यह अवसर आया है। संपूर्ण विश्व में इस प्रकार का यह एकमात्र मंदिर हो ऐसी अपेक्षा है इसी के अनुरूप तैयारी चल रही है ।

इस अवसर पर 1 फरवरी से शुरू हो रहे घर घऱ संपर्क अभियान हेतु 10,100 व् 1000 रु के कूपन का विमोचन भी किया गया। समारोह में मंच संचालन विजयपाल वर्मा ने किया। समारोह में सरेरी खण्ड के सभी मंडलों के दान दाताओ तथा कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए। समारोह में माधव गोशाला के गोसेवक रामेश्वरलाल छीपा, खण्ड कार्यवाह महावीर गुर्जर, लक्ष्मण कुमावत ,सुखदेव ,सरपंच शिवप्रसाद उपस्थित रहे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds