November 25, 2024

मंदसौर में हिंदु संगठनों की रैली पर पथराव : शरारती तत्वों द्वारा उपद्रव के बाद हालात नियंत्रण में

एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ संभाला मोर्चा

मंदसौर,30 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। राममंदिर निर्माण को लेकर हिंदु संगठनों द्वारा जनसंपर्क को लेकर गांव-गांव में वाहन रैली निकाली जा रही है। मंगलवार को जब वाहन रैली मंदसौर के ग्राम डोराना पहुंची तो यहां दो पक्षों के बीच तनातनी हो गई। इस दौरान पथराव और तोड़फोड़ की घटना हुई थी । विशेष समूदाय के लोगाें का आरोप है कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा घरों में घुसकर तोड़फोड़ की और घरों के बाहर लगे विधुत मीटर भी तोड़ दिए। तनाव की स्थिति को देखते हुए खुद एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर हालात समान्य किये।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को हिंदु संगठनों की वाहन रैली मंदसौर के ग्राम डोराना पहुंची थी। इस दौरान दो पक्षों के बीच तनातनी हो गई। जब रैली में शामिल माऊखेड़ी के युवकों को वापस जाते समय ग्राम बादाखेड़ी फंटा पर विशेष समुदाय के लोगों ने रोककर पीटा और उनकी बाइक में आग लगा दी। जिसके बाद दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति को देखते हुए खुद एसपी सिद्धार्थ चौधरी और एडीएम बीएल कोचले मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। जबकि नुकसान का आंकलन करने के लिए एक टीम भी गांव में पहुंचाई ।

मामले के अनुसार तीन दिन पूर्व भी गांव में रैली निकालने के दौरान धार्मिक स्थल के सामने डीजे बंद करवाने की बात पर कुछ विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी। लेकिन हालात पर समय रहते काबु पा लिया था। इसके बाद मंगलवार को जब फिर रैली ग्राम डोराना पहुंची तो यहां पुलिस बल तो तैनात था, लेकिन तनातनी के दौरान कोई एक्शन नही ले पाया। इसलिए हालात थोड़ी देर के लिए बेकाबू हो गए। हालांकि एसपी चौधरी के पहुंचने के बाद पूरी तरह शांति स्थापित हो गई।

बादाखेड़ी फंटा पर युवकों को पीटा
विहिप द्वारा आयोजित वाहन रैली में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे माऊखेड़ी निवासी विशालसिंह और नरेन्द्रसिंह को विशेष समुदाय के लोगों ने ग्राम बादाखेड़ी फंटा पर रोका। इनके साथ मारपीट की और इनकी बाइक में आग लगा दी। दोनों युवकों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया। यहां नई आबादी टीआई बीएस गौरे के दिए बयान में फरियादी ने मारपीट कर पर्स और चेन लूटकर बाइक में आग लगाने का आरोप विशेष समुदाय के लोगों पर लगाया है।

पुलिसकर्मी के घर भी तोड़फोड़
विवाद के दौरान तोड़फोड़ में कुछ शरारती तत्वों द्वारा गांव में स्थित पुलिसकर्मी एनएम मंसूरी के मकान को भी नही बख्शा। खिड़की के कांच तोड़ दिए। यहां स्थित किराना दुकान में सामान अस्त-व्यस्त कर दिया।

क्रिया की प्रतिक्रिया होना स्वभाविक :प्रदीप चौधरी विहिप जिलाध्यक्ष
रामजन्मभूमि संगह निधी इकट्ठा करने के उद्देश्य से विहिप द्वारा गांव-गांव में वाहन रैली निकाली जा रही है। मंगलवार को ग्राम सेजपुरिया से डोराना तक रैली निकाली जा रही थी। इस दौरान कुछ लोगों द्वारा रेली में शामिल युवाओं पर पथराव किया और उन्हें हथियार दिखाकर डराने की कोशिश की। इसके बाद क्रिया की प्रतिक्रिया हुई है। जबकि रैली के बाद घर जा रहे हमारे कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम बादाखेड़ी में भी मारपीट कर बाइक जलाने की जानकारी मुझे मिली है।

हालात पूरी तरह नियंत्रण में
ग्राम डोराना में दो पक्षों के बीच तनातनी की घटना हुई है। इसके बाद दोनों पक्षों की शिकायत पर अलग-अलग मुकदमें दर्ज किए गए है। हालात पूरी तरह नियंत्रण में है। गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है। सिद्धार्थ चौधरी, एसपी

.घटना के पीछे साजिश की आशंका
बुधवार को मंदसौर जिला प्रेस क्लब द्वारा आयोजित “प्रेस से मिलिए” कार्यक्रम में ग्राम डोराना की घटना के संदर्भ में जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने कहा कि यह एक बड़ी घटना थी आशंका है कि पूर्व निर्धारित साजिश के तहत घटना को कारित करने का प्रयास किया गया है।

मीडिया की भूमिका प्रशंसनीय रही
कार्यक्रम में एसपी सिद्धार्थ चौधरी मीडिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि मीडिया और समाज समाज के सहयोग के बिना एक बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था नहीं हो सकती मुझे खुशी है कि मंदसौर जिले में मीडिया की संजीदगी से पुलिस को न केवल सकारात्मक सहयोग मिला है वरन स्थिति को बिगड़ने से भी बचाया जा सका है मैं मंदसौर की मीडिया की तारीफ करूंगा जिसने हमेशा हर मोर्चे पर अपनी जिम्मेदारीपूर्ण भूमिका निभाई है।

उपद्रव मामले में पुलिस की कार्यवाही
मंदसौर पुलिस ने 57 लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किए हैं वही वीडियो फुटेज के आधार पर भी अपराधियों की पहचान की जा रही है। एसपी चौधरी ने बताया कि वहां पुलिस बल पर्याप्त था यही वजह रही कि तत्काल स्थिति को नियंत्रित किया गया जिले में बिना अनुमति के कोई रैली नहीं निकलने नहीं दी जाएगी संख्या का मापदंड निर्धारित किया जाएगा ।

You may have missed