Jodhpur News : जोधपुर में बारातियों की कार पलटी, तीन की मौत, तीन घायल
जोधपुर,25 नवंबर (इ खबरटुडे)। जोधपुर संभाग के बाड़मेर जिले में बारातियों से भरी एक कार के पलटने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं । घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार बारात बाड़मेर रावतसर से जेसलमेर जिले के उठवालिया गांव जा रही थी, तभी रास्ते मे गायों के बीच मे आ जाने से चालक द्वारा उनको बचाने के प्रयास में सवेरे ये हादसा हो गया। घटना गिड़ा थाना क्षेत्र के सवाऊ फांटा के पास हुई। मिली जानकारी के अनुसार बारातियों से भरी गाड़ी रावतसर से उठवालिया जा रही थी।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया, वहीं मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया । मिली इत्तला के अनुसार गाय को बचाने के चक्कर मे ये हादसा हुआ , जहां सवेरे चालक के द्वारा बीच रास्ते मे आयी गायों को बचाने के चक्कर मे उसका नियंत्रण खो गया और गाड़ी पलटी खा गई, जिसमें तीन बारातियों की मौत हो गई, जबकि 3 लोगों के घायल होने की सूचना है।गाड़ी में 6 लोग सवार थे।
दुर्घटना में गंगदास पुत्र मुलदास उम्र 39, जियाराम पुत्र डुंगरदास उम्र 80 निवासी रावतसर बाड़मेर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जोधदास पुत्र खुमान दास उम्र 20 निवासी रावतसर बाड़मेर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें हिनेश पुत्र गंगदास उम्र 13 वर्ष निवासी सेवड़ा जिला जालोर, राजू पुत्र संजुदास उम्र 40, बालूदास पुत्र ओमप्रकाश उम्र 22 वर्ष निवासी रावतसर का इलाज जारी है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।