रतलाम : कांग्रेस के वरिष्ट नेताओ ने प्रदर्शन करने दौरान रेप पीड़िता का फोटो लगाकर पीड़िता की पहचान कर दी सार्वजनिक:देखिये वीडियो
रतलाम,08 सितम्बर (इ खबरटुडे/विवेक राही)। रतलाम जिले में बीते दो दिन पूर्व हुए दुष्कर्म मामले को राजनैतिक मुद्दा बनाने में रतलाम के कांग्रेस के नेता बड़ी लापवाही कर बैठे। सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बावजूद वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रेप पीड़िता का फोटो नाम सहित कार्यकर्ता द्वारा एक बैनर के रूप में लगाकर सार्वजनिक कर दिया गया ।
जानकारी के अनुसार बीते दिनों में रतलाम जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय बालिका का रेप कर उसकी हत्या के मामले में रतलाम यूथ कांग्रेस कार्यकता द्वारा दो बत्ती चौराहे पर मंगलवार शाम करीब 7 बजे श्रद्धांजली कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
इस दौरान के कांग्रेस के नेताओ की मौजूदगी में दुष्कर्म पीड़िता बालिका का फोटो और नाम का बैनर लगाकर कांग्रेस के नेताओ ने मुख्यमंत्री का पुतलो जलाते हुए नारेबाजी की। इस दौरान कई कांग्रेस नेताओ ने रतलाम पुलिस अधीक्षक के खिलाफ भी नारेबाजी करते हुए विरोध प्रकट किया।
रतलाम यातायात डीएसपी निमेश देशमुख ने इ खबर टुडे से बताया कि उक्त प्रदर्शन के दौरान यातायात थाने कोई अनुमति नहीं ली गई। वही वर्तमान में दो बत्ती के थाने का प्रभार देख रहे विजय सागरीय ने बताया कि कांग्रेस द्वारा किये गये प्रदर्शन को लेकर थाने पर किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी गई थी। पुरे प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और ना ही यातायात विभाग से कोई अनुमति ली। कई कार्यकर्ताओ ने मास्क भी नहीं लगाये थे।विजय सागरीय ने बताया कि फ़िलहाल इस मामले किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।
उक्त प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के नेताओ द्वारा उच्चतम न्यायालय के रेप की पीड़िता (मृत या जीवित ) अवस्था में किसी प्रकार से रेप पीड़िता की पहचान उजागर ना करने के आदेश का उल्ल्घन किया गया है। प्रदर्शन के दौरान मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ,कांग्रेस नेत्री यास्मीन शेरनी ,फैयाज मंसूरी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।