84 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने ली अंतिम सांस
नई दिल्ली,31 अगस्त(इ खबरटुडे)। भारत के तेरहवें राष्ट्रपति रह चुके 84 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का सोमवार शाम निधन हो गया है। प्रणव मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुख्रजी ने स्वयं टिवीट कर अपने पिता प्रणव मुखर्जी के निधन की जानकारी दी । वह दिल्ली स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती थे . अस्पताल की ओर से बताया गया था कि फेफड़ों में संक्रमण की वजह से सेप्टिक शॉक की स्थिति पैदा हो गई थी . प्रणब मुखर्जी की इस महीने ब्रेन सर्जरी हुई थी, जिसके बाद से वह कोमा में थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेताओ ने शोक व्यक्त किया है।
26 जनवरी 2019 को प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे इस बीच भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन ने उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया था जिसमे सीधे मुकाबले में उन्होंने अपने प्रतिपक्षी प्रत्याशी पी.ए. संगमा को हराया था ।
13वें राष्ट्रपति के रूप में महामहिम प्रणब मुखर्जी विराजमान रहे. सन 2012 से 2018 तक वे इस पद की गरिमा बनाये हुए थे. प्रणब जी भारत के राष्ट्रपति बनने से पहले मनमोहन सिंह की सरकार में वित्त मंत्री बने थे. प्रणब जी भारत के आर्थिक मामलों, संसदीय कार्य, बुनियादी सुविधाएँ व सुरक्षा समिति में वरिष्ठ नेता रहे हैं. उन्होंने विश्व व्यापार संघठन व भारतीय विशिष्ठ पहचान प्राधिकरण क्षेत्र में भी कार्य किया था,