मध्य प्रदेश में जारी रहेगा अच्छी बारिश का सिलसिला
भोपाल,13 अगस्त (इ खबर टुडे)। बंगाल की खाड़ी में बना ऊपरी हवा का चक्रवात गुरुवार को कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है। मानसून द्रोणिका भी ग्वालियर, सतना से होकर गुजर रही है। इससे प्रदेश में अच्छी बरसात हो रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी 4-5 दिन तक रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बरसात भी हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को सुबह 8ः30 बजे से शाम 5.30 बजे तक बैतूल में 51, खंडवा में 32, होशंगाबाद में 29, नौगांव में 25, सीधी में 20, इंदौर में 14.2, रीवा में 14, भोपाल और सतना में 12, खरगोन में 10, उज्जैन में 9, पचमढ़ी में 8, गुना में 5, शाजापुर में 4, खजुराहो में 3.2, रतलाम में 3, सागर में एक मिमी. बारिश हुई।
अजय शुक्ला ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र, मानसून ट्रफ के प्रदेश से गुजरने के अलावा गुजरात के दक्षिणी भाग पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इन सिस्टम के कारण बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से लगातार नमी मिल रही है।
इससे प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर रुक-रुक कर बौछारें पड़ रही हैं। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के स्थिर होकर और शक्तिशाली होने की संभावना है। इसके बाद वह आगे बढ़ेगा। इस वजह से प्रदेश में अच्छी बरसात का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं।