हिम्मत कोठारी राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष नियुक्त
भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह,ढोल ढमाके,जश्न का माहौल
भोपाल/रतलाम,20 जुलाई (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने रतलाम के लोगों से किया वादा पूरा कर दिया है। पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। श्री कोठारी की इस नियुक्ति से भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। श्री कोठारी की नियुक्ति की खबर मिलते ही डालूमोदी चौराहे पर ढोल ढमाके और जश्न का माहौल बन गया है। उधर वरिष्ठ नेता नन्दकुमार सिंह चौहान को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भी बना दिया गया है।
विधानसभा चुनाव के दौरान रतलाम में आए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मंच से घोषणा की थी कि श्री कोठारी सरकार का हिस्सा होंगे। उन्होने अपना वादा पूरा कर दिया है। श्री कोठारी की नियुक्ति की खबर आते ही उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। डालूमोदी चौराहे पर आतिशबाजी ढोल ढमाकों के साथ जश्न का माहौल बन गया। उल्लेखनीय है कि राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष को केबिनेट मंत्री का दर्जा मिलता है। इस नियुक्ति के साथ अब श्री कोठारी राज्य सरकार का अंग बन गए हैं।
नियुक्ति से सधेगा संतुलन
श्री कोठारी की नियुक्ति के बाद अब रतलाम भाजपा में फिर से संतुलन बन जाएगा। विधानसभा चुनाव में श्री कोठारी का टिकट काट कर उद्योगपति चैतन्य काश्यप को टिकट दिए जाने के बाद से ही भाजपा का गुटीय संतुलन बदलने लगा था। चुनाव में श्री काश्यप की जीत के बाद तो माहौल पूरी तरह बदलने लगा था और स्वयं को श्री कोठारी का पक्का समर्थक बताने वाले अनेक नेता वीसाजी मेन्शन पर चक्कर लगाने लगे थे। दूसरी तरफ पैलेस रोड पर जाने वालों की संख्या लगातार कम होती जा रही थी। श्री कोठारी की इस नियुक्ति के बाद अब गुटीय संतुलन में बडा बदलाव आना निश्चित है।