रतलाम :कारेन्टीन के दौरान नवजात शिशु को जन्म देने वाली महिला समेत चार कोरोना मरीजों ने जीती जंग
रतलाम,12 जून (इ खबर टुडे)। रतलाम मेडिकल कॉलेज के कोविड- हॉस्पिटल से शुक्रवार को चार और कोरोना योद्धाओं ने जंग जीती। मेडिकल कॉलेज के कॉविड हॉस्पिटल से रतलाम तथा जावरा की 2 – 2 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे।
जानकारी के अनुसार हॉस्पिटल से स्वस्थ हुए मरीजों में जावरा के गाड़ी खाना क्षेत्र की दो महिलाएं तथा रतलाम के टाटा नगर निवासी बालिका तथा नयापुरा क्षेत्र की महिला सम्मिलित है। नयापुरा क्षेत्र की महिला जिसकी पिछले दिनों ही हॉस्पिटल में प्रसूति हुई थी।
जच्चा-बच्चा की की गई विशेष देखभाल : डॉ. दीक्षित
मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. दीक्षित ने बताया कि प्रसूता महिला तथा उसके शिशु की कोविड- हॉस्पिटल में विशेष रूप से देखभाल की व्यवस्था की गई थी
वह और उसका नवजात शिशु अब स्वस्थ है। महिला के साथ ही उसके शिशु का सैंपल भी नेगेटिव आया है।
मरीजों ने बताया कि हॉस्पिटल में उनकी बेहतर देखभाल की गई। स्टाफ का व्यवहार बेहद मधुर रहा, उचित उपचार तथा अच्छे व्यवहार एवं देखभाल के कारण वे शीघ्र स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं। हॉस्पिटल से जब स्वस्थ होकर मरीज बाहर निकले तो मौजूद कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. संजय दीक्षित तथा पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा मरीजों का स्वागत अभिनंदन किया गया।