कर्नाटक में एक दिन में बिकी 45 करोड़ की शराब, यूपी में 100 करोड़ का अनुमान, फिर लगी लाइनें, बरसे फूल
नई दिल्ली,05 मई (इ खबर टुडे)। देश में 4 मई से लागू हुए लॉकडाउन 3.0 में शराब दुकानें खोलने की मंजूरी दी गई थी और इसके बाद देश के कई राज्यों में इसका पालन करते हुए प्रदेश सरकारों ने शराब कै शौकीनों के लिए दुकानें खोल दीं। इसके बाद तो जैसे लगा कि यह आखिरी दिन है जब शराब मिल रही है। एक दिन में कई राज्यों में शराब बिक्री के रिकॉर्ड टूट गए।
कर्नाटक में तो सोमवार के दिए 45 करोड़ रुपए की शराब बिक गई। वहीं यूपी को लेकर अनुमान जताया जा रहा है कि सोमवार को वहां 100 करोड़ की शराब बिक गई। हालांकि, यह प्रदेश के आबकारी विभाग का अनुमान है और आधिकारिक आंकड़ा कम या ज्यादा हो सकता है। प्रदेश में 26 हजार शराब दुकानें हैं।
कर्नाटक की बात करें तो राज्य के आबकारी विभाग ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को 45 करोड़ रुपए की शराब बिकी है। विभाग के अनुसार एक दिन में 39 लाख लीटर बीयर और 8.5 लाख भारतीय शराब बिकी है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो को देखकर साफ नजर आता है कि किस कदर लोग शराब के लिए दीवाने हो गए हैं। इसी कड़ी में आज फिर से दुकानें खुलने वाली हैं और इसस पहले ही लोग अल सुबह से शराब दुकानों के बाह लाइन लगाकर बैठ गए हैं।
राजधानी दिल्ली में तो केजरीवाल सरकार ने शराब पर 70 प्रतिशत टैक्स लगाने के बाद भी शराब के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। यहां तक की लोगों को लाइन में खड़े होने के लिए हाथ पर नंबर तक लिख दिए गए हैं।